‘मुंह पर चप्पल का भूखा था…’ इस्कॉन टेंपल के रेस्टोरेंट में चिकन खाने वाले पर भड़क बादशाह

रैपर बादशाह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो कभी मस्ती करते वीडियो शेयर करते हैं तो कभी कुछ. इस बार उन्होंने एक शख्स की कड़ी निंदा की है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स लंदन में इस्कॉन टेंपल के वेजिटेरियल रेस्टोरेंट में जाकर चिकन खाता नजर आ रहा है. वो खुद को चिकन खा ही रहा है साथ ही स्टाफ और कस्टमर को ऑफर कर रहा है. जिसकी वजह से लोग काफी भड़क रहे हैं.

वायरल वीडियो में शख्स स्टाफ से पूछता है कि क्या ये वीगन रेस्टोरेंट हैं? तो इसमें मीट नहीं है. क्या आप श्योर हैं. जब स्टाफ कई बार उसे बताता है कि ये वेजिटेरियन रेस्टोरेंट है तो वो अपने बैग से केएफसी का डिब्बा निकालता है और चिकन खाना शुरू कर देता है. जब लोग गुस्सा करते हैं तो वो घूमते हुए लोगों को चिकन ऑफर करता है.

बादशाह को आया गुस्सा
ये वीडियो देखने के बाद बादशाह भड़क गए हैं. उन्होंने लिखा- ‘मुर्गा भी शर्मिंदा हो जाएगा. यार मुर्गे की नहीं, उसे मुंह पर चप्पलों की भूख थी. सच्ची ताकत उस चीज का सम्मान करने में है जिसे तुम नहीं समझते.’ बादशाह की बातों को लोग सही मान रहे हैं और उनकी तारीफ भी कर रहे हैं.

बादशाह को मर्सी, अक्कड़ बक्कड़, गर्मी और सनक जैसे कई गानों के लिए जाना जाता है. इस साल की शुरुआत में, उन्होंने द अनफिनिश्ड टूर की अमेरिकी डेट्स की अनाउंसमेंट की थी. वो पूरे सितंबर में वर्जीनिया, न्यू जर्सी, बे एरिया, सिएटल, डलास और शिकागो में परफॉर्म करेंगे. बादशाह सोशल मीडिया पर भी अपने कॉन्सर्ट की वीडियो शेयर करते रहते हैं. उनका ये अंदाज फैंस को काफी पसंद भी आता है. बादशाह अपने प्रोजेक्ट्स के बारे में भी सोशल मीडिया के जरिए फैंस को अपडेट देते रहते हैं.

ये भी पढ़ें: नेशनल अवॉर्ड विनिंग शॉर्ट फिल्में देखने के हैं शौकिन, इस प्लेटफॉर्म पर कर सकते हैं फ्री में एंजॉय

Read More at www.abplive.com