उत्तर प्रदेश का आगरा में धर्मांतरण मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. यूपी एसटीएस ने इस मामले में गोवा से 26 साल की महिला आयशा को अरेस्ट किया है. यूपी एटीएस और गोवा पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में इस महिला को गिरफ्तार किया गया है.
आगरा धर्मांतरण मामले में जैसे-जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. पुलिस की माने तो धर्मांतरण मामले में आयशा की अहम भूमिका थी. उसके पास विदेशों से फंडिंग आती थी, जिसका इस्तेमाल ये महिला देश में धर्मांतरण के लिए करती थी.
लश्कर की तर्ज पर भारत विरोध का पैटर्न
यूपी पुलिस की जांच में सामने आया है कि धर्मांतरण का ये मामले छांगुर से भी ज्यादा खतरनाक है. धर्मांतरण का ये पैटर्न आईएसआईएस और लश्कर ए तैयबा की तरह भारत के विरोध में चलाया जा रहा था. जिसमें दूसरे देशों से भी कई लोगों के जुड़े होने से बात सामने आई है.
विदेशी फंडिंग का बंटवारा करती थी आयशा
आयशा धर्मांतरण गिरोह के कमांडर के तौर पर काम कर रही थी. बताया जा रहा है कि उसे कनाडा, अमेरिका और पाकिस्तान में बैठे सरगनाओं से निर्देश मिलते थे. आयशा के कहने पर ही विदेशों से आने वाली फंडिंग का अवैध धर्मांतरण में इस्तेमाल होता था और उसके इशारे पर ही पैसों का बंटवारा होता था.
आरोपी महिला आयशा ओडिशा की रहने वाली है और वो अपने परिवार के साथ गोवा में रहती थी. बताया जा रहा है कि आयशा ने भी धर्म परिवर्तन कर इस्लाम धर्म अपनाया था. उसके पति का नाम शेखर राय उर्फ हसन अली है. वो इस गिरोह में धर्मांतरण करने वालों के कानूनी मददगार के तौर पर काम करता था.
गोवा से कई राज्यों के संपर्क में रहती थी आयशा
आयशा गिरोह की तेज तर्रार सदस्य थी. उसने गोवा से ही उत्तराखंड, यूपी, बंगाल और राजस्थान में अपना नेटवर्क फैला रखा था. आयशा को हवाला के ज़रिए विदेशों से रकम मुहैया कराई जाती थी. पुलिस आरोपी महिला को गिरफ्तार कर यूपी ला रही है. आयशा की गिरफ्तारी को धर्मांतरण मामले में बड़ी कामयाबी माना जा रहा है.
बता दें कि इस पूरे मामले का खुलासा आगरा में मार्च महीने में लापता हुई दो बहनों के धर्मांतरण की जांच के दौरान हुआ. आयशा की गिरफ्तार के बाद अब और कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है. यूपी पुलिस के लिए ये एक बड़ी कामयाबी है.
UP: ‘धर्मांतरण भारत के अस्तित्व पर हमला’, BJP विधायक ने केंद्र सरकार से की सख्त कानून बनाने की मांग
Read More at www.abplive.com