Gold Price Today: सोने की कीमतों में पिछले हफ्ते 3 दिनों की गिरावट के बाद तेजी लौटने लगी थी और आज सोमवार को इसमें बढ़त के साथ कारोबार होता दिखा. मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गोल्ड सुबह 10:15 के आसपास 206 रुपए की तेजी के साथ 98,230 पर ट्रेड कर रहा था, जोकि शुक्रवार को 98,024 पर बंद हुआ था. चांदी इस दौरान 155 रुपये की तेजी के साथ 1,13,105 रुपये पर चल रही थी, जोकि पिछले सेशन में 1,12,950 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी. सोने-चांदी के रिटेल भाव में भी जबरदस्त तेजी जारी है. पिछले 1 हफ्ते में सोना 700 रुपये से अधिक महंगा हुआ है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने की कीमतों में बहुत कम बदलाव देखा गया है, क्योंकि निवेशक अमेरिकी व्यापार वार्ताओं में हो रहे घटनाक्रमों पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं. इसके साथ ही, अगले सप्ताह होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक से पहले संभावित बाजार-प्रेरित उत्प्रेरकों का भी इंतजार किया जा रहा है. सुबह 02:50 GMT तक, हाजिर सोना 3,352.19 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर बना हुआ था, जबकि अमेरिकी सोने का वायदा भी 3,358.70 डॉलर पर स्थिर था.
बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि सप्ताह की धीमी शुरुआत के साथ डॉलर कमजोर रहा है, जिसने सोने के लिए शुरुआती बढ़त बनाने का अवसर दिया है. यह ऐसे समय में हो रहा है जब टैरिफ से जुड़ी समय-सीमा नजदीक आ रही है, जिससे अनिश्चितता बनी हुई है और सोने को एक सुरक्षित निवेश के रूप में देखा जा रहा है.
सर्राफा बाजार में बड़ी हलचल
सोने और चांदी दोनों की रिटेल कीमत में इस हफ्ते बढ़त देखी गई है. सोने के दाम में 700 रुपए से अधिक का इजाफा हुआ. वहीं, चांदी का भाव 5,100 रुपए से अधिक बढ़ गया है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 98,243 रुपए है, जबकि एक हफ्ते पहले इसी दिन यह 97,511 रुपए थी, जो कि सोने की कीमत में 732 रुपए की बढ़त है. 22 कैरेट सोने का दाम बढ़कर 89,991 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि पहले 89,320 रुपए था. वहीं, 18 कैरेट सोने की कीमत 73,133 रुपए प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 73,682 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है.
वहीं, इस अवधि में चांदी की कीमत 5,120 रुपए बढ़कर 1,12,700 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो कि पहले 1,07,580 रुपए प्रति किलो थी. चांदी अपने उच्चतम स्तर के करीब बनी हुई है. 14 जुलाई को चांदी ने 1,13,867 रुपए प्रति किलो का ऑल-टाइम हाई बनाया था.
1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए से 22,081 रुपए या 28.99 प्रतिशत बढ़कर 98,243 रुपए पर पहुंच गया है. वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 26,683 रुपए या 31.02 प्रतिशत बढ़कर 1,12,700 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया है.
Read More at www.zeebiz.com