Saiyaara Box Office Collection Worldwide Day 3:  ‘सैयारा’ ने 3 दिन में दुनियाभर में बनाया तगड़ा रिकॉर्ड, ‘छावा’ के बाद ऐसा करने वाली बनी दूसरी फिल्म, जानें- कलेक्शन

इसकी कोई भी भविष्यवाणी नहीं कर सकता कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चलेगी, कौन सी फिल्म हिट होगी या फ्लॉप. फिलहाल अहान पांडे और अनीत पडड् की डेब्यू फिल्म सैयारा ने टिकट खिड़की पर तहलका मचाया हुआ है. किसी ने सोचा भी नहीं था कि  मामूली बजट में बनी एक रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म बॉलीवुड में सुनामी ला देगी. वाकई ‘सैयारा’ ने कमाल कर दिखाया है. अहान पांडे और अनीत पड्डा की लव स्टोरी वाली इस फिल्म ने पहले ही वीकेंड में देश ही नहीं दुनियाभर में इतिहास रच दिया है और ऐसा रिकॉर्ड बना लिया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है.

 सैयाराने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा किया पार
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को सैयारा ने शनिवार के मुकाबले 37 करोड़ रुपये की कमाई की. शुक्रवार को फिल्म ने 21 करोड़ रुपये से शुरुआत की थी. शनिवार को फिल्म ने अच्छी बढ़त दर्ज की और 24 करोड़ रुपये कमाए. विदेशों में कमाई के साथ, मोहित सूरी की फिल्म ने 64 करोड़ रुपये की कमाई की. रविवार को फिल्म की कुल कमाई 101 करोड़ रुपये हो गई है. दुनिया भर में कुल कमाई का फाइनल आंकड़ा 105-108 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है.

सैयारा’ की रविवार की ऑक्यूपेंसी
ऑक्यूपेंसी की बात करें तो, रविवार को सैयारा की औसत ऑक्यूपेंसी 68.46% रही. सुबह के शो में ऑक्यूपेंसी 38.70% रही. दोपहर के शो में ऑक्यूपेंसी 78.53% रही।.शाम के शो में ऑक्यूपेंसी 88.15% रही. स्ट्रॉन्ग ट्रेंड को देखते हुए, सैयारा का पहला हफ़्ता दुनिया भर में 130-145 करोड़ रुपये के बीच रह सकता है.

साल की दूसरी सबसे तेज शतक लगाने वाली फिल्म बनी ‘सैयारा’
‘सैयारा’ साल 2025 की दूसरी फिल्म बन गई जिसने पहले तीन दिनों में शतक पार कर लिया है. इससे पहले विक्की कौल की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘छावा’ ने वर्ल्डवाइड तीन दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया था. वहीं ‘सैयारा’ के पहले हफ्ते में 150 करोड़ तक का आंकड़ा छूने की उम्मीद है.

 सैयारा के बारे में
मोहित सूरी द्वारा निर्देशित ‘सैयारा’ 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. ये फिल्म एक महत्वाकांक्षी पत्रकार वाणी बत्रा और सबसे बड़े सिंगर बनने का सपना देखने वाले कृष कपूर की कहानी है. उनकी दुनियाएं आपस में टकराती हैं और वे एक-दूसरे के प्यार में पागल हो जाते हैं. हालांकि, इनकी लव स्टोरी में कई मुश्किलें आती हैं. सैयारा इस बारे में है कि कैसे प्यार मुश्किलों पर जीत हासिल कर सकता है.

ये भी पढ़ें:-OTT Release This Week: इस हफ्ते ओटीटी पर मिलेगी सस्पेंस से लेकर इंटेंस ड्रामा की डोज, रिलीज हो रही ये नई फिल्में और सीरीज

Read More at www.abplive.com