बिहार विधानसभा चुनाव में AAP सांसद संजय सिंह ने बीजेपी के जीत की भविष्यवाणी, जानें ऐसा क्यों कहा?

पटना: आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद संजय सिंह (MP Sanjay Singh) ने बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) के जीत की भविष्यवाणी की है। आप सांसद ने कहा कि बिहार में निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण ( SIR) प्रक्रिया इसमें विशेष योगदान निभाएगा। संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि चुनाव आयोग बिहार में बीजेपी (BJP) को जीताने के लिए पूरी तरह लगी हुई है।

पढ़ें :- संसद के मानसून सत्र में स्कूलों को बंद करने के मामले को सदन से लेकर सुप्रीम कोर्ट और सड़क तक लड़ेंगे लड़ाई : संजय सिंह

उन्होंने कहा कि SIR पर रोक नहीं लगती तो बिहार चुनाव (Bihar Election) का कोई मतलब नहीं है। चुनाव आयोग (Election Commission) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ मिलकर के एक बड़ा घोटाला कर लिया है और मुझसे आज ही आप परिणाम लिखवा लीजिए। अगर SIR पर रोक नहीं लगी तो चुनाव से पहले ही बीजेपी (BJP) बिहार जीत चुकी है।

चुनाव आयोग ने पुनरीक्षण पर बार-बार सफाई देने पर आप नेता ने कहा कि अपने गुनाहों को छिपाने के लिए चुनाव आयोग क्या करेगा आप बताइए? एक महीने में आप रिवीजन के लिए जिसका मतदाता सूची में नाम आना है। उसका जन्म प्रमाण पत्र मांग रहे हैं। उसके मां-बाप का जन्म प्रमाण पत्र मांग रहे हैं वह कहां से लाएगा? गरीब आदमी इतनी प्रमाण पत्र कहां से लेकर आएगा और फिर आप जो मन में आता है करते हैं यह तो ठीक नहीं है।

संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि मुझे लगता है कि SIR पर जो भी राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर के जिसे लगता है कि लोकतंत्र और चुनाव को बचाना है उनको सबको बोलना चाहिए।

संजय सिंह (Sanjay Singh)  ने कहा कि आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन में रही है और उसके बाद और विधानसभा चुनाव में अलग हो गई। उन्होंने कहा कि उसके पहले का आप हमारा इतिहास उठाकर के देखेंगे तो हमने सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाई है। सड़क हो सदन हो हर जगह पर बेबाकी से अपनी बात रखी है। हरियाणा हो, दिल्ली हो बिहार हो या गुजरात या पंजाब का उपचुनाव हो हर जगह हम लोग अकेले लड़े हैं।

पढ़ें :- बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण का तमाशा और त्रासदी बड़े पैमाने पर मताधिकार से वंचित करके लोकतंत्र की नींव हिला रही: तेजस्वी यादव

संसद में इन मुद्दों पर बहस करेंगे संजय सिंह

संजय सिंह (Sanjay Singh)  ने आगे कहा कि बुलडोजर चला कर के आपने हमारे लोगों को कुचला है, दिल्ली में उनका रोजगार कुचला है, उनका मकान कुचला है। यूपी, बिहार, पूर्वांचल के लोगों का तो यह मुद्दा भी उठाएंगे। दूसरा यूपी में जो सरकारी स्कूलों को बंद किया जा रहा है वह भी एक बड़ा मुद्दा है। 5000 स्कूलों को बंद करने का आदेश हो चुका है। 27000 स्कूल बंद होने जा रहे हैं, इसी तरीके से गुजरात का जो प्लेन क्रैश का मुद्दा है वह उठाएंगे और SIR एक बहुत बड़ा मुद्दा है, SIR पर रोक नहीं लगती तो बिहार चुनाव का कोई मतलब नहीं है। चुनाव आयोग ने भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर के एक बड़ा घोटाला कर लिया है और मुझसे आज ही आप परिणाम लिखवा लीजिए। अगर SIR पर रोक नहीं लगी तो चुनाव से पहले ही बीजेपी बिहार जीत चुकी है।

Read More at hindi.pardaphash.com