Pakistani Songs Removed From Spotify After Government Advisory amid India Pakistan Tension

Spotify ने भारत में पाकिस्तान के सभी गाने हटा दिए हैं। प्लेटफॉर्म से देर रात ये गाने अचानक गायब हो गए। इनमें कई पॉपुलर पाकिस्तान सॉन्ग जैसे ‘मांड’, ‘झोल’ और ‘फासले’ आदि शामिल हैं। यूजर्स को बिना किसी पूर्व सूचना के ये गाने प्ले-लिस्ट से हटा दिए गए। यह कदम सरकार द्वारा जारी की गई 8 मई की एक एडवाइजरी के बाद लिया गया है। एडवाइजरी में सरकार की ओर से सलाह दी गई थी सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म, स्ट्रीमिंग सर्विसेज और डिजिटल मध्यस्थों को पाकिस्तान से किसी भी मीडिया सामग्री को तुरंत रोक देना चाहिए। 

यह एडवाइजरी सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यस्थ दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 के भाग II के तहत जारी की गई थी। सरकार की ओर से कहा गया कि ऑपरेशन सिंदूर और 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए दुखद हमले के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताएं बढ़ी हैं। सरकार की ओर से इस बात पर जोर दिया गया कि प्लेटफार्म यह सुनिश्चित करें कि वे ऐसे कंटेंट की स्ट्रीमिंग न करें जो भारत की संप्रभुता, अखंडता, राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा पैदा करता हो।

एडवाइजरी में कहा गया है, “भारत में चल रहे ओटीटी प्लेटफॉर्म, मीडिया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म और मध्यस्थों को सलाह दी जाती है कि वे वेब-सीरीज, फिल्में, गाने, पॉडकास्ट और अन्य स्ट्रीमिंग मीडिया सामग्री को तत्काल प्रभाव से बंद कर दें, चाहे वे सब्सक्रिप्शन-आधारित मॉडल पर उपलब्ध हों या जिनकी उत्पत्ति पाकिस्तान में हुई है।” इसी के चलते विभिन्न म्यूजिक प्लेटफार्मों में भी बदलाव देखे गए। पाकिस्तानी एक्टर्स को उनकी हिंदी फिल्मों के पोस्टर से हटा दिया गया है।

उदाहरण के लिए, सनम तेरी कसम के पोस्टर से मावरा होकेन की फोटो को अब हटा दिया गया है। इसमें अब केवल हर्षवर्धन राणे ही दिख रहे हैं। इसी तरह, स्पॉटिफाई और यूट्यूब म्यूजिक पर रईस के दृश्यों से माहिरा खान को हटा दिया गया है, जिसमें अब शाहरुख खान ही नजर आ रहे हैं। इसी तरह कपूर एंड संस का गाना ‘बुद्धू सा मन’ अब भारत में यूट्यूब पर उपलब्ध नहीं है क्योंकि इसमें फवाद खान हैं।
 

Read More at hindi.gadgets360.com