Vodafone Idea Vi 5G service roll out in Delhi NCR plan start rs 299 know all details

देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने अपनी 5G सर्विस दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में आखिरकार अधिकारिक रूप से सभी यूजर्स के लिए शुरू कर दी है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में रहने वाले यूजर्स अब कंपनी की 5G सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। 15 मई से यह सर्विस दिल्ली में शुरू हो चुकी है जिसके बाद फास्ट इंटरनेट चाहने वाले Vi यूजर्स को बड़ी राहत मिलने वाली है। कंपनी ने इससे पहले मुंबई, चंडीगढ़ और पटना में अपनी 5G सर्विस को लॉन्च किया था। अब दिल्ली भी इस लिस्ट में शामिल हो गई है। आइए जानते हैं कंपनी के किन प्लान्स में मिलेगा 5G नेटवर्क और कितनी होगी स्पीड। 

Vodafone Idea ने 5G सर्विस देकर दिल्ली में रहने वाले यूजर्स को बड़ी सुविधा दी है। Vi यूजर्स लंबे समय से कंपनी के हाई स्पीड नेटवर्क का इंतजार कर रहे थे। कुछ दिन पहले कंपनी ने 5G सर्विस को ट्रायल बेसिस पर लॉन्च किया था। जिसमें 5G की सर्विस कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध करवाई गई थी। लेकिन अब इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है। 5G आने के बाद यूजर्स को ओटीटी स्ट्रीमिंग, गेमिंग आदि का मजा पहले से बेहतर मिलने लगेगा। 

Vodafone Idea ने 5G सर्विस को लॉन्च करने के साथ ही ग्राहकों के लिए इंट्रोडक्ट्री ऑफर भी पेश किया है। जिसमें कंपनी ग्राहकों को अनलिमिटिड 5G डेटा की सुविधा दे रही है। यहां यह भी नोट करें कि  Vi की 5G सर्विस का लाभ आप तभी उठा पाएंगे जब आपके पास 5G सपोर्ट करने वाला स्मार्टफोन हो। कंपनी का कहना है कि वह अपने सभी सर्कल में अगस्त 2025 तक 5G सर्विस को रोलआउट करने की योजना पर काम कर रही है। 

Rs 299 से शुरू 5G प्लान
वोडाफोन आइडिया का 5G प्लान Rs 299 से शुरू होता है। इस प्लान में यूजर को 28 दिनों के लिए अनलिमिटिड 5G डेटा मिलता है। साथ में 1GB 4G डेटा भी एक्स्ट्रा बेनिफिट के तौर पर दिया गया है। इसके अलावा इस प्लान के साथ अनलिमिटिड कॉलिंग भी है। साथ में डेली 100 SMS का बेनिफिट भी दिया गया है। 

Rs 451 रुपये से Postpaid प्लान
Postpaid प्लान्स की बात करें तो इसकी शुरुआत Rs 451 रुपये से होती है। इसमें यूजर को कंपनी 50GB डेटा दे रही है। रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच अनलिमिटिड डेटा इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा प्लान में अनलिमिटिड कॉलिंग है, और 300 SMS प्रति महीने मिलते हैं। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Read More at hindi.gadgets360.com