Amitabh Bachchan की Don के डायरेक्टर चंद्रा बरोट ने दुनिया को कहा अलविदा

महानायक अमिताभ बच्चन के फिल्म ‘डॉन’ के डायरेक्टर चंद्रा  बरोट ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। चंद्रा बरोट की वाइफ़ ने उन्हे मौत की  सूचना दी हैं।  डायरेक्टर ने 86 साल के उम्र में दम तोड़ दिया है।इनके  मौत पर बॉलीवुड फिल्ममेकर और एक्टर फरहान अख्तर ने   पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। चलिये आपको बताते हैं की चंद्रा कौन थे  उन्होने सिनेमा में क्या योगदान दिया है।

पढ़ें :- झूठ निकली Shah Rukh Khan को चोट लगने की बात ? यहाँ जानिए सारा सच

फरहान अख्तर का इमोशनल पोस्ट

फरहान अख्तर ने बरोट के निधन पर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है। उन्होंने चंद्रा बरोट की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया। , ‘ये जानकर बहुत दुख हुआ कि ओरिजनल डॉन के डायरेक्टर चंद्रा बरोट अब हमारे बीच नहीं रहे हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना हैं।’

कौन थे चंद्रा बरोट?

चंद्रा बरोट वही हैं जिन्होंने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को इंडस्ट्री का असली ‘डॉन’ बनाया था। साल 1978 में आई डॉन मूवी ने इंडस्ट्री में कमाल कर दिया था। इसके बाद फरहान अख्तर ने भी साल 2006 में इसका रीमेक बनाया था जिसमें शाहरुख खान को लीड एक्टर थे। साल 1970 में चंद्रा बरोट ने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर पूरब और पश्चिम मूवी से अपनी शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने ‘डॉन’, ‘प्यार भरा दिल’, ‘आश्रिता’ और ‘हम बाजा बजा देंगे’ जैसी मूवीज बनाई हैं।

 

पढ़ें :- कमाई के मामले में अमिताभ बच्चन ने सलमान खान को छोड़ा पीछे , इतनी फीस ले रहे हैं KBC 17 के एक एपिसोड पर

 

 

 

 

Read More at hindi.pardaphash.com