मंगल गोचर 2025: इन 4 राशियों को बरतनी होंगी सावधानियां! जानें गुस्से पर काबू पाने के उपाय!

Mangal Gochar 2025: मंगल ग्रह का स्वामी मंगल देव हैं, जिनका भारतीय ज्योतिषीय में एक महत्वपूर्ण स्थान है. मंगल ग्रह का संबंध साहस, ऊर्जा और पराक्रम से होता है. 23 जुलाई 2025 को ग्रहों के सेनापति मंगल गोचर होने जा रहे हैं. 

वर्तमान समय में मंगल सूर्य की राशि सिंह में गोचर कर रहे हैं और इसके बाद 28 जुलाई को मंगल कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. वैदिक ज्योतिष में मंगल को उग्र, अग्नि तत्व और कर्मशील ग्रह माना जाता है.

मंगल गोचर के दौरान बरतें सावधानियां
मंगल ग्रह साहस, ऊर्जा, संघर्ष, गुस्सा, वीरता, भूमि और रक्त से जुड़ें मामलों में प्रभाव डालता है. साल 2025 में मंगल गोचर के दौरान मेष, कर्क, तुला और मकर राशि पर इसका प्रभाव देखने को मिलेगा. जिससे इन राशि के जातकों को जीवन में कुछ खास सावधानियां बरतने की जरूरत है. 

क्रोध पर काबू रखें
मंगल ग्रह के प्रभाव से जीवन में गुस्सा बढ़ता है. ऐसे में इन 4 राशियों के जातक को अपना गुस्सा काबू में करने की जरूरत है. ब्रह्मवैवर्त पुराण के अनुसार मंगल दोष के कारण वाणी में कटुता और गुस्सा आता है. 

जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें
मंगल ग्रह की उग्रता के कारण इन राशियों के जातकों को जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचना चाहिए. विवाह, संपत्ति, निवेश जैसे मामलों में जल्दबाजी में लिए गए निर्णय नुकसान करा सकते हैं.

बृहज्जातक के मुताबिक मंगल गोचर में जल्दबाजी में लिए गए निर्णय आपको लंबे समय तक प्रभावित कर सकते हैं. 

वाहन चलाते समय रहे सावधान
मंगल ग्रह का संबंध दुर्घटना और खून से भी होता है. ऐसे में जिन लोगों पर मंगल का दोष या दुष्प्रभाव है, उन्हें सड़क पर चलते समय या गाड़ी चलाते समय सावधान रहने की जरूरत है.

इस समय मंगल गोचर अवस्था में है, ऐसे में रक्त संबंधी चोट लगने की संभावना बढ़ जाती है. 

शत्रु या कोर्ट-कचहरी के मामले में रहे सतर्क
मंगल सप्तम या अष्टम भाव में है तो शत्रु सक्रिय हो सकता है. ऐसे समय में हनुमान चालीसा का पाठ करना लाभदायक साबित हो सकता है. इसके साथ मंगल मंत्रों का जाप भी जीवन में शांति प्रदान करता है. 

मंगल दोष शांति उपाय
मंगल दोष होने पर प्रत्येक मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए. इसके साथ ही लाल वस्त्र, लाल मसूर और सिंदूर चढ़ाना चाहिए. इसके साथ ही “ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः” मंत्रों का जाप करना चाहिए.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com