URBAN Genesis smartwatch price in india rs 3999 with Super AMOLED screen 7 days battery launched specifications

URBAN की ओर से नई स्मार्टवॉच URBAN Genesis को लॉन्च किया गया है। URBAN Genesis स्मार्टवॉच में 1.45 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह स्टेनलैस स्टील ब्लॉक मेटल स्ट्रैप के साथ आती है। इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर भी मिल जाता है। स्मार्टवॉच में हेल्थ मॉनिटरिंग जैसे हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर, ब्लड ऑक्सीजन मापने के लिए एडवांस्ड क्वाड AI सेंसर लगे हैं। यह ब्रीद और स्ट्रेस मॉनिटरिंग भी कर सकती है। इसमें Bluetooth v5.3 की कनेक्टिविटी दी गई है। इसके अलावा स्मार्टवॉच में डस्ट और वाटर रसिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग दी गई है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में। 
 

URBAN Genesis Price

URBAN Genesis स्मार्टवॉच की कीमत भारत में Rs. 3,999 है जो कि इसका स्पेशल इंट्रोडक्ट्री प्राइस है। इसे कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट के अलावा Amazon से भी खरीदा जा सकता है। 
 

URBAN Genesis Specifications

URBAN Genesis स्मार्टवॉच में 1.45 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है जो ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर से लैस है। यह स्टेनलैस स्टील ब्लॉक मेटल स्ट्रैप के साथ आती है। जबकि इसकी बॉडी जिंक-एलॉय मेटल की बनी हुई है। कंपनी ने इसमें मल्टीयूटिलिटी स्प्लिट स्क्रीन फीचर भी दिया है। वॉच में मल्टी फंक्शनल रोटेटिंग क्राउन बटन दिया गया है। इसमें 100 से ज्यादा कस्टमाइज किए जा सकने वाले वॉचफेस दिए गए हैं। 

हेल्थ फीचर्स की बात करें तो इसमें हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर, ब्लड ऑक्सीजन मापने के लिए एडवांस्ड क्वाड AI सेंसर लगे हैं। यह ब्रीद और स्ट्रेस मॉनिटरिंग भी कर सकती है। इसके अलावा इसमें मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड भी दिए गए हैं। स्मार्टवॉच में वन-टैप वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट भी दिया गया है। 

बैटरी की बात करें तो कंपनी के अनुसार यह स्मार्टवॉच सिंगल चार्ज में 7 दिन तक चल सकती है। इसमें Bluetooth v5.3 की कनेक्टिविटी दी गई है जिसके माध्यम से ब्लूटूथ कॉलिंग भी की जा सकती है। इसके अलावा स्मार्टवॉच में डस्ट और वाटर रसिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग दी गई है। अन्य फीचर्स में स्मार्ट नोटिफिकेशन, रिमोट म्यूजिक, और कैमरा कंट्रोल भी शामिल हैं। 
 

Read More at hindi.gadgets360.com