ये अच्छा नहीं हुआ… एक हफ्ते में निवेशकों के डूब गए ₹94,433 करोड़, ये दो कंपनियां बनी टॉप लूजर सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से छह को बीते हफ्ते भारी नुकसान हुआ, जिससे कुल मिलाकर ₹94,433 करोड़ की गिरावट आई. सबसे अधिक नुकसान TCS और रिलायंस को हुआ, जबकि SBI, ICICI बैंक और बजाज फाइनेंस ने मार्केट कैप में इजाफा किया.

पिछले हफ्ते घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी रही. सेंसेक्स 742 अंक या 0.90% टूटकर बंद हुआ. इस गिरावट का सीधा असर देश की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों पर भी पड़ा. इनमें से 6 कंपनियों के मार्केट कैप में कुल ₹94,433.12 करोड़ की गिरावट दर्ज की गई. सबसे बड़ा झटका टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और रिलायंस इंडस्ट्रीज को लगा. सप्ताह के दौरान TCS का मार्केट कैप ₹27,334.65 करोड़ घटकर ₹11,54,115.65 करोड़ रह गया. यह सप्ताह की सबसे बड़ी गिरावट थी. इसी तरह रिलायंस इंडस्ट्रीज की वैल्यू ₹24,358.45 करोड़ घटकर ₹19,98,543.22 करोड़ हो गई. यह अब भी देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है, लेकिन ₹20 लाख करोड़ के आंकड़े से नीचे आ गई है.

एचडीएफसी बैंक को भी हुआ नुकसान

एचडीएफसी बैंक का भी मार्केट कैप ₹20,051.59 करोड़ घटकर ₹15,00,917.42 करोड़ रह गया. यह बैंकिंग सेक्टर की सबसे बड़ी लिस्टेड इकाई है, लेकिन निवेशकों की हालिया निराशा इसमें दिखी. भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन भी घटा है. सप्ताह के दौरान इसका मार्केट कैप ₹11,888.89 करोड़ घटकर ₹10,83,998.73 करोड़ रह गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) की वैल्यू ₹7,330.72 करोड़ घटकर ₹5,84,789.77 करोड़ हो गई. वहीं, इन्फोसिस की बाजार हैसियत ₹3,468.82 करोड़ गिरकर ₹6,59,096.12 करोड़ पर पहुंच गई.

SBI और ICICI बैंक ने दिलाया भरोसा

निगेटिव ट्रेंड के बीच कुछ कंपनियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का मार्केट कैप ₹13,208.44 करोड़ बढ़कर ₹7,34,763.97 करोड़ पर पहुंच गया. यह सरकारी बैंकों में सबसे मजबूत स्थिति दर्शाता है. बजाज फाइनेंस की बाजार हैसियत ₹5,282.15 करोड़ की बढ़त के साथ ₹5,85,292.83 करोड़ रही. ICICI बैंक ने भी मजबूती दिखाई, और उसका मार्केट कैप ₹3,095 करोड़ बढ़कर ₹10,18,008.73 करोड़ हो गया. एलआईसी ने भी मामूली बढ़त दर्ज की – इसका मार्केट कैप ₹506 करोड़ बढ़कर ₹5,83,828.91 करोड़ हो गया.

टॉप-10 कंपनियों की लिस्ट में बदलाव नहीं

हालांकि वैल्यूएशन में उतार-चढ़ाव जरूर आया, लेकिन टॉप 10 कंपनियों की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ. पहले स्थान पर रिलायंस इंडस्ट्रीज, फिर एचडीएफसी बैंक, TCS, एयरटेल, ICICI बैंक, SBI, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, HUL और अंत में LIC का नाम रहा.

 

Read More at www.zeebiz.com