मैनचेस्टर टेस्ट से पहले कोच गंभीर ने किया बुमराह के साथ धोखा, अब तीन नहीं खेलने पड़ेंगे चार मैच

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टीम इंडिया के स्टार गेंदबाजों में से एक हैं. बुमराह अकेले अपने दम पर टीम को जीत दिलाने का माद्दा रखते हैं. इस बात का प्रमाण टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में पूरा विश्व देख चुका है. उन्होंने अपने एक ओवर से हारे हुए मैच को भारत की झोली में डाल दिया। लेकिन, इंग्लैंड दौरे पर खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में अकेले से पड़ गए हैं.

उन्हें दूसरे छोर से किसी तेज गेंदबाज का साथ नहीं मिल रहा है जो इंग्लिश बल्लेबाजों पर लगाम कस सके. ऐसे में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को वर्कलोड के नाम पर कोई रेस्ट नहीं मिलने की कोई संभावना बनती नहीं दिख रही है. गौतम गंभीर उन्हें 3 नहीं बल्कि 4 टेस्ट मैच खेलने के लिए फोर्स कर सकते हैं. ये बड़ी वजह सामने आई है !

क्या हेड कोच ने Jasprit Bumrah के साथ किया धोखा?

किसी भी तेज गेंदबाज के लिए 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना आसान नहीं होता है. पांच मैचों की बड़ी पूरे महीने चलती है. जिसमें तेज गेंदबाजों को 5 दिन बॉलिंग करने के लिए ऐड़ी चोटी का दमखम लगाना पड़ता है. वहीं इंडर्ड होने का खतरा भी बहुत ज्यादा है, खासकर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को. क्योंकि, उनका बॉलिंग एक्शन ऐसा है कि उनकी बैक इंजरी का खतरा बना रहता है.

इस टेस्ट सीरीज से पहले हेड कोच गौतम गंभीर ने साफ कह दिया था कि बुमराह 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में से सिर्फ 3 टेस्ट खेलेंगे. दरअसल, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने पहला और तीसरा टेस्‍ट खेल. दो मैच में बुमराह ने 12 विकेट चटकाए. लेकिन, ऐसे में सवल उठ रहे हैं कि जस्सी मेनचेस्टर टेस्ट खेलेंगे या उन्हें रेस्ट दिया जा सकता है. क्योंकि चौथा टेस्ट 27 जुलाई को खत्म होगा. जबकि पांचवां चेस्ट 4 दिन बाद शुरु हो जाएगा.

ऐसे में बुमराह का खेलना किसी बड़ा खतरे से कम नही होगा. अगर, उन्हें ओवल टेस्ट में शामिल किया जाता है तो गंभीर अपने बयान के मुताबिक तेज गेंदबाज के साथ धोखा ही माना जाएगा. क्योंकि, गंभीर को भी दूसरा कोई रास्ता नहीं सूझ रहा होगा. ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि वो टीम के खातिर अपने कमिटमेंट को तोंड़ेगे या नहीं.

आयरलैंड वनडे सीरीज के लिए बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, 24 वर्षीय स्टार ऑलराउंडर को बनाया गया कप्तान

इस वजह बुमराह को अब 3 नहीं खेलने पड़ेंगे 4 टेस्ट

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज एक रोमांचक मोड़ खड़ी है. यहां से दोनों टीमों सीरीज पर अपना-अपना दांवा ठोकना चाहेंगी. हालांकि, इंग्लिश टीम मैनचेस्ट टेस्ट जीतने के बाद सीरीज 3-1 से कब्जा जमा लेगी, लेकिन भारत की कोशि होगी कि ऐसा करने से मेजबान टीम को रोका जाए.

वहीं दूसरी ओर इस सीरीज पर हेड कोच गौतम गंभीर की कुर्सी भी दांव पर लगी है. वह किसी भी हाल में नहीं चाहेंगे कि उनके कार्यकाल में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड से भी टेस्ट सीरीज में हार मिले. ऐसे में गौतम गंभीर लर्कलोड के जिन्न को साइड रख जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को मैनचेस्टर टेस्ट ही नहीं बल्कि ओवल टेस्ट में भी खेलने के लिए मना सकते हैं. क्योंकि, भारत के पास दूसरा कोई ऐसा पेसर नहीं है दो इंग्लिश बल्लेबाजो को रोक सके.

बता दें कि आकाश दीप चोटिल और अर्शदीप सिंह भी चोटिल है. जबकि दूसरी ओर प्रसिद्ध कृष्णा का खराब प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने 6 की इकॉनॉमी से रन लुटाए हैं. वहीं शार्दुल ठाकुर गेंद और बल्ले से फ्लॉप साबित हुए हैं. ऐसे में समीकरण ये बन रहा है कि ना चाहते हुए भी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को टीम की इज्जत के खातिर चौथे और पांचवें टेस्ट में उतरा पड़ सकता है.

यह भी पढ़े: एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, सूर्यकुमार यादव कप्तान, तो स्टार प्लेयर को बनाया गया डिप्टी

Read More at hindi.cricketaddictor.com