अवैध धर्मांतरण के सरगना छांगुर ​के सहयोगी सीजेएम कोर्ट में पेशकार रहे राजेश उपाध्याय को एटीएस ने दबोचा, उसका मैनेज करता था केस

लखनऊ। अवैध धर्मांतरण (Illegal Conversion) के सरगना छांगुर उर्फ जमालुद्दीन (Kingpin Changur alias Jamaluddin) के सहयोगी जनपद न्यायालय में सीजेएम कोर्ट (CJM Court) में पेशकार रहे राजेश उपाध्याय को एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को एटीएस (ATS) गोपनीय तरीके से बलरामपुर पहुंची और छांगुर के करीबी न्यायालय के बाबू राजेश उपाध्याय (Rajesh Upadhyay) की जांच की। बताया जा रहा है कि राजेश उपाध्याय (Rajesh Upadhyay) छांगुर के इशारे पर कोर्ट में केस मैनेज करता था। यही नहीं छांगुर के विरोधियों को फंसाने के एफआईआर (FIR) के आदेश कोर्ट से जारी करवाने में मदद करता था।

पढ़ें :- उत्तर प्रदेश का स्वास्थ्य महकमा सिर्फ ‘कागजों’ में ही है स्वस्थ्य, आजमगढ़ की वायरल हो रही ये वीडियो विभाग के दावों की खोल रही कलई

छांगुर ने राजेश उपाध्याय (Rajesh Upadhyay) की पत्नी संगीता को महाराष्ट्र पुणे की प्रापर्टी में हिस्सेदारी दे रखी थी जिसमें संगीता को मुनाफा दिए जाने का खुलासा एटीएस की जांच में हुआ था। राजेश उपाध्याय (Rajesh Upadhyay)  के बाद अभी और गिरफ्तारी होनी है। एटीएस की टीम बलरामपुर में सक्रिय है।

Read More at hindi.pardaphash.com