टेस्ट डेब्यू का मौका आने पर अर्शदीप सिंह की किस्मत ने दिया धोखा; इंग्लैंड दौरे से बाहर होना तय

Arshdeep Singh Injury: इंग्लैंड बनाम भारत, चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई यानी बुधवार से मैनचेस्टर के ओल ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाना है। इस मैच के लिए शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम मैनचेस्टर लैंड कर चुकी है। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ने के बाद भारत के नजरिए से चौथा मैच काफी अहम है, क्योंकि टीम को सीरीज बचाने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। या फिर ड्रॉ की ओर जाना होगा। इस बीच मेहमान टीम के लिए खिलाड़ियों की चोट चिंता का सबब बनी हुई है।

पढ़ें :- KL राहुल या जुरेल, मैनचेस्टर में कौन करेगा विकेटकीपिंग? कोच ने पंत की चोट पर दिया बड़ा अपडेट

एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के बाएं हाथ के टेस्ट गेंदबाज अर्शदीप सिंह के कारण चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। अर्शदीप को गुरुवार (17 जुलाई) को प्रैक्टिस सेशन में गेदबाजी के दौरान बाएं हाथ में कट लग गया था, जब वह गेंद को रोकने की कोशिश कर रहे थे। बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले में रिपोर्ट में बताया गया, ‘बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को गहरी चोट लगी है। उन्हें टांके भी लगे हैं। उन्हें पूरी तरह से फिट होने में कम से कम दस दिन लगेंगे। चयनकर्ताओं ने अंशुल कम्बोज को भारतीय टीम में शामिल करने का फैसला किया है।’

इससे पहले, माना जा रहा था कि आकाशदीप या जसप्रीत बुमराह को चौथे टेस्ट में आराम देकर अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल किया जा सकता है। लेकिन, अर्शदीप की खराब किस्मत कह लें या कुछ और। जब उन्हें डेब्यू का मौका मिलने वाला था तो गेंदबाज चोटिल हो गए हैं। खबर यह भी है कि आकाशदीप को बैक में समस्या हो गयी है, जिसके बाद उनका खेलना मुश्किल है। ऐसे में बुमराह का खेलना लगभग तय माना जा रहा है।

Read More at hindi.pardaphash.com