अगली बार कुछ लोगों का भूत ‘बूथ’ उतारेगा, और कुछ नहीं कहना…अखिलेश यादव का सीएम योगी पर बड़ा हमला

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, अगली बार कुछ लोगों का भूत ‘बूथ’ उतारेगा, और कुछ नहीं कहना है। शुक्रवार को सीएम योगी के दिए गए एक बयान पर अखिलेश यादव ने ये पलटवार किया है।

पढ़ें :- CM योगी ने PM मोदी और जेपी नड्डा से की मुलाकात, अब इन बातों के लगने लगे कयास
पढ़ें :- यूपी में शिक्षा विभाग का लेखा बाबू निकला करोड़पति: लखनऊ से गोंडा तक हैं कई आलीशान मकान, 688 फर्जी नियुक्तियां कराने का आरोप

दरअसल, सीएम योगी ने मुहर्रम जुलूस और कांवड़ यात्रा की तुलना करते हुए कहा कि सरकार ने सभी धर्मों के पर्वों को लेकर सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नियम तय किए हैं। उन्होंने कहा कि, मुहर्रम जुलूस को लेकर कोई पाबंदी नहीं थी लेकिन कुछ लोगों ने ताजिये की ऊंचाई को लेकर जानबूझकर नियमों का उल्लंघन किया। जौनपुर में इसी वजह से एक बड़ा हादसा हुआ जिसमें तीन लोगों की मौत हुई। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में जब लोग जानबूझकर माहौल बिगाड़ते हैं तो “लातों के भूत हैं बातों से मानेंगे नहीं” वाली नीति अपनानी पड़ती है।

 

पढ़ें :- वृंदावन को बिजली संकट से मिलेगी राहत, 12 करोड़ की लागत से बने नवीन बिजली घर का ऊर्जा मंत्री ने किया लोकार्पण

Read More at hindi.pardaphash.com