नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने देश में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने की बात कही है। उन्होंने कहा, जब तक भारत उत्पादन में आत्मनिर्भर नहीं बनता, रोज़गार, विकास और “Make in India” की बातें सिर्फ भाषण रहेंगी। इस दौरान उन्होंने टीवी के मैन्युफैक्चरिंग की एक कंपनी में विजिट किया और वहां के कर्मचारियों से बातचीत की।
पढ़ें :- CM योगी ने PM मोदी और जेपी नड्डा से की मुलाकात, अब इन बातों के लगने लगे कयास
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, क्या आप जानते हैं कि भारत में बने ज़्यादातर TVs का 80% हिस्सा चीन से आता है? ‘मेक इन इंडिया’ के नाम पर हम सिर्फ असेंबली कर रहे हैं-असली मैन्युफैक्चरिंग नहीं। iPhone से लेकर TV तक-पुर्ज़े विदेश से आते हैं, हम बस जोड़ते हैं।
क्या आप जानते हैं कि भारत में बने ज़्यादातर TVs का 80% हिस्सा चीन से आता है?
‘मेक इन इंडिया’ के नाम पर हम सिर्फ असेंबली कर रहे हैं – असली मैन्युफैक्चरिंग नहीं। iPhone से लेकर TV तक – पुर्ज़े विदेश से आते हैं, हम बस जोड़ते हैं।
छोटे उद्यमी निर्माण करना चाहते हैं, लेकिन न नीति… pic.twitter.com/xNVXbRjuei
पढ़ें :- AAP अब इंडिया गठबंधन का हिस्सा नहीं, कांग्रेस की भूमिका पर उठाए सवाल : संजय सिंह
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 19, 2025
छोटे उद्यमी निर्माण करना चाहते हैं, लेकिन न नीति है, न सपोर्ट। उल्टा, भारी टैक्स और चुने हुए कॉरपोरेट्स का एकाधिकार-जिसने देश के उद्योग को जकड़ रखा है। जब तक भारत उत्पादन में आत्मनिर्भर नहीं बनता, रोज़गार, विकास और “Make in India” की बातें सिर्फ भाषण रहेंगी। ज़मीनी बदलाव चाहिए ताकि भारत असेंबली लाइन से निकलकर असली मैन्युफैक्चरिंग पावर बने और चीन को बराबरी की टक्कर दे सके।
चाइनीज पार्ट को करते हैं असेम्बल
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर जो वीडियो शेयर किय है उसमें वो कंपनी के कर्मचारियों से बातचीत करते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान उनको बताया जाता है कि, ज्यादातर सामान चीन से ही आता है और हम लोग यहां पर सिर्फ असेम्बल करते हैं।
पढ़ें :- TMC सरकार, बंगाल के विकास के आगे दीवार बनकर खड़ी, इनकी सरकार जाएगी तभी असली परिवर्तन आएगा: पीएम मोदी
Read More at hindi.pardaphash.com