कौन है सांसद मिधुन रेड्डी? 3,200 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में हुए गिरफ्तार

आंध्र प्रदेश में 3200 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में जगन रेड्डी की पार्टी वाईएसआरसीपी के सांसद मिधुन रेड्डी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का दावा है कि सांसद पर जगन रेड्डी के नेतृत्व वाली पिछली सरकार के कार्यकाल में हुए शराब घोटाले में शामिल होने का आरोप है। इसी वजह से उन्हें गिरफ्तार किया गया है। आईए बताते हैं, सांसद मिधुन रेड्डी कौन हैं?

जानिए कौन हैं मिधुन रेड्डी?

मिधुन रेड्डी को पेड्डीरेड्डी वेंकट मिधुन रेड्डी के नाम से भी जाना जाता है। मिधुन राजमपेट लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं। वह पिछले करीब दो बारी से राजमपेट लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने जा रहे हैं। मिधुन वाईएसआर कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधित्व करते हुए लोकसभा में पैनल स्पीकर और लोकसभा में सदन के नेता के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी से पहले एसआईटी टीम ने सांसद से कई घंटों तक पूछताछ की थी। इसके बाद शाम को विजयवाड़ा से उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। आंध्र प्रदेश की गृह मंत्री वंगालापुडी अनीता ने सांसद की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें: कौन हैं सीपी मोइद्दीन? जिन पर लगा देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने का आरोप; NIA ने दायर की चार्जशीट

शराब नीति बनाने में निभाई अहम भूमिका

एसआईटी की जांच में पता चला है कि जगन रेड्डी के नेतृत्व वाली सरकार में सांसद ने शराब नीति बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद उन्होंने शराब कंपनियों ने पैसा इकट्ठा कर उसे ट्रांसफर भी करवाया था। सांसद ने घोटाले नाम आने के बाद सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को उनकी याचिका को खारिज कर दिया। इसके बाद सांसद ने कोर्ट में सरेंडर करने के लिए समय मांगा, लेकिन इससे भी इनकार कर दिया गया। इसके बाद जब शनिवार को सांसद विजयवाड़ा पहुंचे तो सात घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें: संसद सत्र से पहले INDIA की बड़ी बैठक, सदन में सरकार को घेरने की हुई तैयारी

कई लोग हो चुके हैं गिरफ्तार

एसआईटी के एक अधिकारी ने बताया कि 3,200 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। रेड्डी से पहले, इस मामले में धनंजय रेड्डी, कृष्ण मोहन रेड्डी और बालाजी गोविंदप्पा समेत अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

Read More at hindi.news24online.com