बिहार में इन दिनों आपराधिक घटनाओं के बीच पुलिस की किरकिरी हो रही है. इसी क्रम में बिहार के एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने बयान दे दिया कि अप्रैल-मई-जून में वर्षों से ज्यादा मर्डर होते आए हैं. जब तक बरसात नहीं होती है ये सिलसिला जारी रहता है. हालांकि उन्होंने बाद में माफी मांगी. इस बीच एक दिल को सुकून देने वाली तस्वीर सामने आई है जो जहानाबाद के एसपी विनीत कुमार की है. मामला जानकर आप भी सैल्यूट करेंगे.
दरअसल शनिवार (19 जुलाई, 2025) को एसपी विनीत कुमार ने जनता दरबार लगाया था. वे फरियादियों से मिले. समस्या को जाना और कार्रवाई का भरोसा दिया. इस दौरान जब उनके कार्यालय में एक वृद्ध अपनी फरियाद लेकर पहुंचा तो उसे देखने के बाद एसपी विनीत कुमार ना सिर्फ कुर्सी से उठे बल्कि व्यक्ति के पास आकर घुटने पर बैठ गए. फरियाद को काफी विनम्रता और ध्यान से सुना.
…और फिर बुजुर्ग ने भी एसपी को दिया सम्मान
एसपी को घुटने के बल बैठते देख वृद्ध व्यक्ति भी सम्मान में फर्श पर बैठ गए. इस तस्वीर को जहानाबाद की पुलिस ने एक्स हैंडल पर शेयर किया है. आईपीएस अधिकारी के इस काम की खूब सराहना हो रही है. यह घटना निश्चित रूप से एक सकारात्मक उदाहरण है कि कैसे अधिकारियों को आम लोगों के साथ सम्मान और विनम्रता से पेश आना चाहिए.
बता दें कि विनीत कुमार ने नए एसपी के रूप में कुछ दिनों पहले ही जहानाबाद में योगदान दिया है. जिले की कमान संभालने के साथ कई बदलाव कर चुके हैं. प्रतिदिन सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक जनता दरबार लगाना, अपने चैंबर का गेट खुला रखना, देर रात तक स्वयं गश्ती वाहनों को चेक करना उनके काम में शामिल है. जिले में लोगों के बीच एक नया विश्वास जगा है.
शिक्षाविद् और रेडक्रॉस के सचिव राज किशोर शर्मा ने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति के प्रति एसपी का यह व्यवहार न केवल उनके सम्मान को दर्शाता है बल्कि यह भी दर्शाता है कि वे जनता की समस्याओं को सुनने और समझने के लिए कितने समर्पित हैं. यह घटना दिखाती है कि पुलिस और जनता के बीच एक मजबूत संबंध बनाने के लिए अधिकारियों को विनम्र और संवेदनशील होना चाहिए. यह घटना एक प्रेरणादायक उदाहरण है कि कैसे एक छोटा सा कार्य भी लोगों के दिलों में सकारात्मक प्रभाव डाल सकता है.
Read More at www.abplive.com