12 वर्ष से बदहाली पर आंसू बहा रहा है कानपुर देहात न्याय भवन, मूलभूत सुविधाएं नदारद : मुलायम सिंह यादव

कानपुर देहात । न्यायालय में आम जनमानस न्याय पाने के लिए आशा भरी निगाहें लेकर अधिवक्ताओं के पास आते हैं। इसलिए हम सभी का कर्तव्य है कि उन्हें जल्दी से जल्दी न्याय दिलाया जाए । ताकि उनका विश्वास बार और बेंच पर बना रहे। उक्त बातें मुलायम सिंह यादव एडवोकेट अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन कानपुर देहात ने जनपद न्यायालय कानपुर देहात के 13वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर अधिवक्ताओं के बीच कही।

पढ़ें :- गीता सम्पूर्ण मानव का धर्म ग्रंथ गीता को पढ़ाने का उद्देश्य अलग है, लेकिन कुरान और बाईबिल पढ़ाने का उद्देश्य अलग है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

उन्होंने कहा कि हम सभी का एक ही मकसद न्याय दिलाना है। इसलिए कानपुर नगर से कानपुर देहात न्यायालय 26 नवंबर 1985 ई को अलग बनाया गया । इसके प्रथम जिला जज  डी .के. अग्रवाल बने ,लंबे अंतराल के बाद 19 जुलाई सन 2013 को कानपुर देहात में  न्याय भवन में स्थापित हुई आज 12 वर्ष पूरे हो गए।

उन्होंने कहा कि जनपद न्यायालय कानपुर देहात के अंतर्गत 8 तहसीले है  दो तहसीलों का प्रशासनिक क्षेत्राधिकार कानपुर नगर में है। महिला थाना समेत 25 थाने हैं जिसमें 8 का प्रशासनिक क्षेत्र अधिकार कानपुर नगर में आता है। यह देश का एक अनोखा जिला है ।जहां पर अधिवक्ताओं के लिए एक भी चैंबर नहीं है और न ही बार भवन है कलेक्ट्रेट परिसर में अधिवक्ता पन्नी डालकर खुले में बैठकर वकालत करते हैं । न्यायालय में एक मात्र शौचालय है जिसमें दरवाजे व पानी नहीं है जिससे न्यायालय में आए वादकारी महिला पुरुष खुले में शौच करते हैं । यातायात का कोई प्रतीक्षालय नहीं है जबकि दो नेशनल हाईवे कानपुर – झांसी व कानपुर- दिल्ली के बीच न्यायालय भवन बना है । कोई बस स्टॉप नहीं और न ही न्यायालय तक बसों का आवागमन है।   12 वर्ष बीत जाने के बाद भी जिले के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि व अफसर किसी का ध्यान इस ओर नहीं गया जिससे घोर संकटों का सामना करना पड़ रहा है। आज 12 वर्ष पूरे होने पर अधिवक्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए मिष्ठान का वितरण किया ।

इस अवसर पर बार अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव एडवोकेट ने एक बेल का पौधे का भी रोपण किया। इस कार्यक्रम के अध्यक्षता मुलायम सिंह यादव एडवोकेट अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन कानपुर देहात ने की तथा संचालन महामंत्री अमर सिंह भदोरिया ने किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से , सर्व श्री रविंद्र नाथ मिश्रा, सुबोध नारायण त्रिपाठी,रमेश चंद्र सिंह गौर,रामसनेही कुशवाहा, अरुण कुमार संखवार,रविंद्र राठौर,संदेश कुमार पाल,कौशल किशोर गौतम,रामकुमार कमल, जितेंद्र बाबू,महेंद्र सिंह,सर्वेंद्र सिंह, विश्वनाथ सिंह,सुलेखा यादव,शमशाद खान,वकार अहमद, प्रीति त्रिपाठी,चंद्र लता, संगीता सिंह, गीता दिवाकर, रोहित शुक्ला,धर्मेंद्र यादव,संजय कुमार,शिवेंद्र सिंह गौर,यदुराज सिंह,धर्मेंद्र यादव,वीरेंद्र कटियार, वीर सिंह यादव,योगेंद्र यादव,बलराम सिंह,शिवमोहन मिश्रा, आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

पढ़ें :- सड़क दुर्घटना में मृत लोगों के घर पहुंच जिला बार अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने शोक संवेदना प्रकट की, दी कानूनी जानकारी

Read More at hindi.pardaphash.com