CM योगी ने PM मोदी और जेपी नड्डा से की मुलाकात, अब इन बातों के लगने लगे कयास

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। मुख्यमंत्री की इस मुलाकात को लेकर अब प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गयी हैं। कहा जा रहा है कि, इस मुलाकात के बाद यूपी में कई फेरबदल देखने को मिल सकते हैं।

पढ़ें :- जब तक भारत उत्पादन में आत्मनिर्भर नहीं बनता, रोज़गार, विकास और “Make in India” की बातें सिर्फ रहेंगी भाषण: राहुल गांधी

मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें
दरअसल, बीते कई दिनों से योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें चल रही हैं। योगी मंत्रिमंडल में छह से सात नए लोग मंत्री बनाए जा सकते हैं। हालांकि, अभी इसको लेकर कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन इसकी चर्चाओं ने पीएम मोदी और सीएम योगी की इस मुलाकात के बाद जोर पकड़ ली है।

यूपी भाजपा को मिलेगा जल्द प्रदेश अध्यक्ष
यही नहीं, यूपी भाजपा को जल्द ही नया प्रदेश अध्यक्ष भी मिलने वाला है। चर्चा है कि, पीएम मोदी और जेपी नड्डा से मुलाकात के दौरान यूपी बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर भी चर्चा हुई होगी।

पढ़ें :- अगली बार कुछ लोगों का भूत ‘बूथ’ उतारेगा, और कुछ नहीं कहना…अखिलेश यादव का सीएम योगी पर बड़ा हमला

Read More at hindi.pardaphash.com