TCL C72K QD Mini LED TV Launched in India with 4K 144Hz Dolby Atmos Price Features

TCL ने भारतीय बाजार में अपनी नई TCL C72K QD-Mini LED TV सीरीज लॉन्च कर दी है। इस सीरीज में 4K रेजॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 55 इंच से लेकर 98 इंच तक डिस्प्ले साइज मौजूद हैं। यहां हम आपको TCL C72K QD-Mini LED TV सीरीज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

TCL C72K QD-Mini LED TV Price

TCL C72K QD-Mini LED TV की शरुआती कीमत 84,990 रुपये है। यह सीरीजी बिक्री के लिए अब Amazon, Flipkart, Croma और Reliance Digital समेत कई ऑफलाइन और ऑनलाइन रिटेलर्स के माध्यम उपलब्ध है। इन स्मार्ट टीवी की बिक्री 15 जुलाई, 2025 से ऑनलाइन और ऑफलाइन स्तर पर होगी।

TCL C72K QD-Mini LED TV Specifications

TCL C72K QD-Mini LED TV सीरीज में 55 इंच, 65 इंच, 75 इंच, 85 इंच और 98 इंच जैसे 5 साइज हैं। इन टीवी में QD मिनी LED टेक्नोलॉजी के साथ CrystGlow HVA डिस्प्ले है जो कि सटीक डिमिंग जोन, ब्राइटनेस और कंट्रास्ट प्रदान करती है। डिस्प्ले की अधिकतम ब्राइटनेस 2600 निट्स तक है। डिस्प्ले 288Hz तक वेरिएबल रिफ्रेश रेट के साथ नेटिव 4K 144Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट करती है। वहीं गेमिंग और फास्ट कंटेंट में बेहतर विजुअल के लिए FreeSync प्रीमियम प्रो का सपोर्ट करती है। डिस्प्ले हाई डायनेमिक रेंज कंटेंट के लिए Dolby Vision IQ, HDR10+, HDR10 और HLG का सपोर्ट करती है। डिस्प्ले TCL के ऑल डोमेन हेलो कंट्रोल सिस्टम का भी सपोर्ट करती है।

ये टीवी गूगल टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। इनमें गूगल असिस्टेंट, क्रोमकास्ट, किड्स प्रोफाइल और कंटेंट रिकमंडेशन मिलता है। टीवी में गेम मास्टर मोड, आर्ट गैलरी मोड, एआई पिक्चर और एचडीआर एन्हांसमेंट जैसे फीचर्स मिलते हैं। डिस्प्ले टीयूवी रीनलैंड सर्टिफिकेशन के साथ आती है, जिससे आंखों की सुरक्षा होती है। डिजाइन की बात करें तो टीवी में मेटैलिक बॉडी और एजलेस डिस्प्ले के साथ एक प्रीमियम अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन है। इस सीरीज में AiPQ प्रो प्रोसेसर दिया गया है। C72K सीरीज में बिल्ट इन Onkyo 2.1 चैनल साउंड सिस्टम दिया गया है। यह डॉल्बी एटमॉस DTS:X और DTS वर्चुअल:X का सपोर्ट करती है, जिससे इमर्सिव स्पेसियल ऑडियो मिलता है। यह स्पीकर सिस्टम सबवूफर के साथ लो-फ्रीक्वेंसी आउटपुट प्रदान करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 4 एचडीएमआई 2.1 पोर्ट, एक यूएसबी पोर्ट, वाई-फाई, लैन और ब्लूटूथ 5.4 शामिल हैं।

Read More at hindi.gadgets360.com