भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री इन दिनों दुबई और स्पेन यात्रा में है। आज स्पेन में उनका तीसरा और आखरी दिन है आज ही उनकी इस विदेश यात्रा का समापन है वे शनिवार को स्पेन से दिल्ली के लिये रवाना होंगे। इस बीच एमपी सीएम ने वहीं प्रवासी भारतीयों से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश हर क्षेत्र में संतुलित और समग्र विकास की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा है। सीएम ने कहा हमें गर्व है कि निवेशकों की पहली पसंद बन चुका मध्यप्रदेश, देश की प्रगति में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बार्सिलोना में विश्व की अग्रणी कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों से वन-टू-वन बैठकें की। सेनेटरीवेयर, टेक्सटाइल, हेल्थकेयर, डाटा सेंटर, ब्रांडिंग, मीडिया और फुटबॉल जैसे क्षेत्रों से जुड़ी कंपनियों ने मध्यप्रदेश की नीतियों और संभावनाओं में गहरी रुचि दिखाई है।
पढ़ें :- जब तक भारत उत्पादन में आत्मनिर्भर नहीं बनता, रोज़गार, विकास और “Make in India” की बातें सिर्फ रहेंगी भाषण: राहुल गांधी
शनिवार को मुख्यमंत्री बार्सिलोना के प्रसिद्ध सांस्कृतिक स्थलों पार्क गुएल, सागरादा फैमिलिया और पिकासो संग्रहालय का भ्रमण करेंगे और फिर दिल्ली के लिए रवाना होंगे। बताते चले कि स्पेन में मुख्यमंत्री ने शीर्ष कंपनियों के अधिकारियों के साथ की मीटिंग की। डॉ. मोहन यादव ने बार्सिलोना में विश्व की शीर्ष कंपनियों के अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने अग्रणी सेनेटरीवेयर कंपनी रॉका ग्रुप के कॉर्पोरेट संचालन निदेशक पाउ अबेलो से मुलाकात की और देवास में स्थित रॉका बाथरूम प्रॉडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 164.03 करोड़ के निवेश और 445 लोगों को रोजगार प्रदान करने पर संतोष व्यक्त किया। हेलोटेक्स ग्रुप के सीईओ जोर्डी बोनारो ट्रियोलार्ट के साथ बैठक में वस्त्र उद्योग के विस्तार और निवेश प्रक्रिया को सरल बनाने पर जोर दिया गया। ये कंपनी इंदौर में प्रतिभा सिंटेक्स लिमिटेड के साथ पहले से काम कर रही है। एसएसएल-कोटिंग्स के जीफ विशेप के साथ चर्चा में टिकाऊ सड़क निर्माण तकनीक टेरा-3000 की संभावनाओं पर बातचीत की गई। उन्होंने प्रवासी भारतीय समुदाय से आत्मीय संवाद किया और उन्हें मध्यप्रदेश आने का निमंत्रण दिया।
वहीं सीएम की दुबई प्रवास के दौरान अरब संसद के अध्यक्ष मोहम्मद अल यामाहि से शिष्टाचार भेंट। मध्यप्रदेश में आयोजित होने वाले आगामी एनर्जी समिट में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया। Madhya Pradesh Global Dialogue के अंतर्गत दुबई में इंदौरी इंटरनेशनल बिजनेस नेटवर्क (IIBN) सदस्यों के साथ मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा। दुबई के विदेश व्यापार राज्य मंत्री एच.ई. डॉ. थानी बिन अहमद अल जेयौदी जी के साथ भारत–यूएई समग्र आर्थिक साझेदारी समझौते के तहत मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा।
एमिरेट्स एयरलाइंस और दुबई सिविल एविएशन अथॉरिटी के चेयरमैन शेख अहमद बिन सईद अल मक्तूम से चर्चा।
दुबई में एमपी ग्लोबल डायलॉग में मुख्यमंत्री की उपस्थिति में एमपीआईडीसी और भारत-अरब देशों के चैंबर ऑफ कॉमर्स के बीच एमओयू का आदान-प्रदान हुआ।
सीएम ने दुबई में “इन्वेस्ट इन मध्यप्रदेश बिजनेस फोरम” के विशेष सत्र को संबोधित किया। दुबई में टेक्सटाइल सिटी का भ्रमण कर वहां प्रवासी भारतीयों द्वारा विकसित उन्नत बिजनेस मॉडल का अवलोकन।
दुबई में डीपी वर्ल्ड और JAFZA के वरिष्ठ अधिकारियों से भेंट कर “भारत मार्ट” परियोजना और उससे जुड़ी लॉजिस्टिक्स संभावनाओं पर चर्चा की।आज वे स्पेन से दिल्ली के लिये रवाना होंगे।
पढ़ें :- डीएम कार्यालय में रिश्वत लेते वरिष्ठ सहायक गिरफ्तार, रिटायर्ड अधिकारी से मांगे थे 50 हजार रुपए
Read More at hindi.pardaphash.com