‘भारत-पाकिस्तान जंग के दौरान गिराए गए थे 5 जेट…’, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का चौंकाने वाला दावा

Donald Trump New claim: भारत और पाकिस्तान के बीच जंग रुकवाने को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर बड़ा दावा किया है। ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि भारत-पाकिस्तान जंग के दौरान 5 जेट मार गिराए गए थे। ट्रंप ने ये बातें रिपब्लिकन सांसदों के साथ डिनर के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने यह नहीं बताया कि फाइटर जेट किसके थे? इससे पहले भी ट्रंप भारत-पाकिस्तान के बीच जंग रुकवाने का दावा करते रहे हैं लेकिन उन्होंने पहली बार फाइटर जेट को लेकर दावा किया है जोकि चौंकाने वाला है।

डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन सांसदों से बातचीत में कहा कि हमने कई युद्ध रोके। ये कोई मामूली युद्ध नहीं थे। भारत और पाकिस्तान दोनों परमाणु संपन्न देश हैं ऐसे में दोनों के बीच हालात काफी तनावपूर्ण हो गए थे। इस दौरान करीब 5 लड़ाकू विमान भी मार गिराए गए थे। उन्होंने आगे कहा कि एक नई प्रकार की स्थिति बन गई थी। वहीं उधर ट्रंप ने दावा किया था कि हमने ईरान की परमाणु क्षमता को पूरी तरह तबाह कर दिया था।

—विज्ञापन—

अब तक 18 बार कर चुके हैं दावा

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमने हर युद्ध में उलझे देश को व्यापार करने की बात कही। मैंने इन देशों से कहा कि जब तक आप युद्ध बंद नहीं करेंगे आपके साथ व्यापार की बात नहीं होगी। बता दें कि इससे पहले ट्रंप करीब 18 बार भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाने का दावा कर चुके हैं। वहीं पहली बार उन्होंने फाइटर जेट गिराने की बात कही है।

ये भी पढ़ेंः ‘मध्यस्थता ना स्वीकारी, ना स्वीकारेंगे…’, फोन पर 35 मिनट की बातचीत में PM मोदी की ट्रंप को दो टूक

—विज्ञापन—

पीएम मोदी ने किया था ट्रंप के दावों का खंडन

गौरतलब है कि पीएम मोदी कनाडा में आयोजित जी-7 समिट में हिस्सा लेने के बाद स्वदेश लौट रहे थे। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम को फोन किया और अमेरिका आने का न्योता दिया। जिसे पीएम ने यह कहते हुए ठुकरा दिया कि उनका कार्यक्रम पहले से तय है ऐसे में वे फिलहाल अमेरिका नहीं आ सकते हैं। हालांकि पीएम ने ट्रंप को भारत आने का न्योता दिया था। दोनों देशों के बीच करीब 35 मिनट तक बातचीत हुई। इस दौरान पीएम ने ट्रंप के सीजफायर रुकवाने वाले दावे का खंडन भी किया। पीएम ने दो टूक शब्दों में साफ कहा कि कश्मीर मामले में हमें किसी तीसरे देश की मध्यस्थता की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही पीएम ने साफ कहा कि भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के दौरान राजनीतिक और डिप्लोमैटिक स्तर पर व्यापार को लेकर कोई बातचीत नहीं चल रही थी।

ये भी पढ़ेंः टैरिफ वॉर या डील डिप्लोमेसी? ट्रंप ने भारत को लेकर दिए नए संकेत; जानिए अमेरिकी राष्ट्रपति ने क्या कहा…

Read More at hindi.news24online.com