IND vs ENG: आज वनडे सीरीज अपने नाम करने उतरेगी इंडिया विमेंस टीम; जानिए कब और कहां देख पाएंगे लाइव मैच

INDW vs ENGW 2nd ODI Match: आज (19 जुलाई) को इंडिया विमेंस और इंग्लैंड विमेंस टीम के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा। इस सीरीज में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया 1-0 से आगे चल रही है। टीम ने बुधवार को खेले गए पहले वनडे में 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। ऐसे में मेहमान टीम के पास सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनाने का मौका है। आइये जानते हैं कि इंग्लैंड विमेंस बनाम इंडिया विमेंस, दूसरा वनडे कब और कहां खेला जाएगा, और फैंस मैच को कैसे लाइव देख सकेंगे।

पढ़ें :- IND vs ENG: इंडिया विमेंस ने इंग्लैंड की धरती पर रच दिया इतिहास; पहली बार जीती T20I सीरीज

इंग्लैंड विमेंस बनाम इंडिया विमेंस, दूसरा वनडे मैच कब खेला जाएगा?

इंग्लैंड विमेंस बनाम इंडिया विमेंस, दूसरा वनडे मैच शनिवार 19 जुलाई को खेला जाएगा।

इंग्लैंड विमेंस बनाम इंडिया विमेंस, दूसरा वनडे मैच कहां खेला जाएगा?

इंग्लैंड विमेंस बनाम इंडिया विमेंस, दूसरा वनडे मैच लॉर्ड्स, लन्दन में खेला जाएगा।

पढ़ें :- इंग्लैंड में भारतीय कप्तान की तबीयत अचानक हुई खराब! उपकप्तान ने दिया बड़ा अपडेट

इंग्लैंड विमेंस बनाम इंडिया विमेंस, दूसरे वनडे मैच के लिए टॉस कितने बजे होगा?

इंग्लैंड विमेंस बनाम इंडिया विमेंस, दूसरे वनडे मैच के लिए टॉस भारतीय समयानुसार, दोपहर 3:00 बजे होगा।

इंग्लैंड विमेंस बनाम इंडिया विमेंस, पहला वनडे मैच कितने बजे शुरू होगा?

इंग्लैंड विमेंस बनाम इंडिया विमेंस, दूसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार, दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा।

इंग्लैंड विमेंस बनाम इंडिया विमेंस, दूसरे वनडे मैच को किस टीवी चैनल पर लाइव देख सकेंगे?

पढ़ें :- ICC ODI Rankings : विराट कोहली की टॉप-5 में एंट्री, मोहम्मद शमी और कुलदीप भी चमके

इंग्लैंड विमेंस बनाम इंडिया विमेंस, वनडे सीरीज के तीनों मैचों का सीधा प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क टीवी चैनल पर उपलब्ध होगा।

इंग्लैंड विमेंस बनाम इंडिया विमेंस, दूसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?

इंग्लैंड विमेंस बनाम इंडिया विमेंस, वनडे सीरीज के तीनों मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

Read More at hindi.pardaphash.com