What is Genius Act: अमेरिकी राष्ट्रपति पिछले कुछ दिनों से अपने ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ को लेकर चर्चा में थे। इसके कारण उनके और टेस्ला मालिक एलन मस्क के बीच खटास भी पड़ गई। अब उन्होंने एक नए एक्ट पर साइन किए हैं। ट्रंप ने जिस पर साइन किए है, वह जीनियस एक्ट है। व्हाइट हाउस का इसको लेकर कहना है कि ‘यह ग्लोबल डिजिटल करेंसी क्रांति में अमेरिका का नेतृत्व करेगा।’ बता दें कि इससे स्टेबलकॉइन्स को रेगुलेटेड किया जा सकेगा। यह एक तरह की क्रिप्टोकरेंसी है। इसके ऐलान के साथ ही बीते दिन बिटकॉइन में तेजी देखी गई। जानिए जीनियस एक्ट क्या है और यह कैसे काम करेगा?
जीनियस एक्ट क्या है?
अमेरिका में काफी समय से जीनियस एक्ट के तहत नए नियम लागू करने की बात की जा रही थी। हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने इस एक्ट पर साइन कर इसे लागू कर दिया है। जीनियस एक्ट को ग्लोबल डिजिटल करेंसी में क्रांति के तौर पर देखा जा रहा है। इससे स्टेबलकॉइन्स को रेगुलेटेड किया जा सकता है। व्हाइट हाउस ने बताया कि यह अमेरिका के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। जीनियस एक्ट पूरी तरह से डिजिटल करेंसी के लिए डिजाइन किया गया है।
ये भी पढ़ें: क्या ‘बीमार’ हैं डोनाल्ड ट्रंप? 2 तस्वीरें हुई थीं वायरल, व्हाइट हाउस से आया हेल्थ अपडेट
✅ GENIUS ACT SIGNED INTO LAW
—विज्ञापन—“The GENIUS Act creates a clear and simple regulatory framework to establish & unleash the immense promise of dollar-backed stablecoins. This could be perhaps the GREATEST revolution in financial technology since the birth of the internet itself.” pic.twitter.com/CH5pnznAuf
— The White House (@WhiteHouse) July 18, 2025
स्टेबलकॉइन क्या है?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टेबलकॉइन एक तरह के क्रिप्टोग्राफिक टोकन होते हैं। इसे डिजिटल संपत्ति भी कहा जा सकता है। इसे मूल्यों को स्थिर बनाए रखने के लिए डिजाइन किया गया है। उदाहरण के तौर पर समझें तो बिटकॉइन या एथेरियम क्रिप्टोकरेंसी का मूल्य बदलता रहता है, लेकिन स्टेबलकॉइन के मूल्यों में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं होता है। साथ ही एक स्टेबलकॉइन का मूल्य एक डॉलर के बराबर ही होता है। स्टेबलकॉइन का उद्देश्य रेगुलेटेड और वेल्यू स्टोरेड के एक रिलायबल मीडियम के तौर पर काम करना है।
नियमों का पालन करना जरूरी
यूजर्स को भ्रामक गतिविधियों से बचाने के लिए स्टेबलकॉइन जारी करने वालों को सख्त नियमों का पालन करना होगा। इसमें यूजर्स को लुभाने के लिए किसी भी तरह का भ्रामक दावा नहीं किया जाएगा। जीनियस एक्ट से अधिक डिजिटल एसेट की एक्टिविटी बढ़ेगी। व्हाइट हाउस ने कहा कि ‘जीनियस अधिनियम हमारी नेशनल सिक्योरिटी को मजबूत करता है।’
ये भी पढ़ें: टैरिफ वॉर या डील डिप्लोमेसी? ट्रंप ने भारत को लेकर दिए नए संकेत; जानिए अमेरिकी राष्ट्रपति ने क्या कहा…
Read More at hindi.news24online.com