OnePlus 13 13R 13s Price Drop Best time to buy Smartphone

OnePlus का नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो मौका बेहतर साबित हो सकता है। इस वक्त ई-कॉमर्स फ्लिपकार्ट पर OnePlus 13, OnePlus 13R और OnePlus 13s पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। कीमत में कटौती के साथ-साथ बैंक ऑफर से बचत हो रही है। यहां हम आपको OnePlus 13, OnePlus 13s, OnePlus 13R पर मिलने वाली डील, ऑफर से लेकर फीचर्स के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

OnePlus 13 सीरीज पर डिस्काउंट

 

Latest and Breaking News on NDTV

OnePlus 13R
OnePlus 13R का 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट 39,063 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर की बात करें तो बैंक ऑफ बड़ौदा कार्ड से भुगतान पर 10% डिस्काउंट (1,250 रुपये तक) मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 37,813 रुपये हो जाएगी। जबकि यह फोन 42,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ था, जिससे कुल 5,186 रुपये सस्ता मिल रहा है। OnePlus 13R में 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस LTPO डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2780×1264 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड OxygenOS 15.0 पर काम करता है। कैमरा सेटअप के लिए इस फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
 

Latest and Breaking News on NDTV

OnePlus 13s
OnePlus 13s का 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट 52,699 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर के मामले में बैंक ऑफ बड़ौदा कार्ड से भुगतान पर 10% डिस्काउंट (1,250 रुपये तक) मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 51,449 रुपये हो जाएगी। जबकि 12GB+256GB वेरिएंट 54,999 रुपये में लॉन्च हुआ था  जिससे कुल 3,550 रुपये सस्ता मिल रहा है। OnePlus 13s में 6.32 इंच की LTPO डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2640×1216 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर है। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड OxygenOS 15 पर काम करता है। इस फोन में 5,850mAh की बैटरी दी गई है जो कि 80W SUPERVOOC वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। इस फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है। वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
 

Latest and Breaking News on NDTV

OnePlus 13 
OnePlus 13 का 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट 64,984 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा कार्ड से भुगतान पर 10% डिस्काउंट (1,250 रुपये तक) मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 63,734 रुपये हो जाएगी। जबकि यह फोन 69,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ था, जिससे कुल 6,265 रुपये सस्ता मिल रहा है। OnePlus 13 में 6.82 इंच की क्वाड एचडीप्लस LTPO 4.1 ProXDR डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1440×3168 पिक्सल है। इस फोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर है। यह फोन एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है। वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

Read More at hindi.gadgets360.com