Lyne Originals Expands its Product Portfolio with Coolpods 11 TWS, Smart Selfie Sticks

ऑडियो और स्मार्ट एक्सेसरीज ब्रांड Lyne Originals ने अपने प्रोडक्ट्स का पोर्टफोलियो बढ़ाया है। इसने चार नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। इनमें Coolpods 11 TWS, Flame 14 सेल्फी स्टिक, Flame 15 सेल्फी स्टिक और Flexy 54c TypeC-to-TypeC केबल शामिल हैं। 

Lyne Originals के Coolpods 11 TWS को परफॉर्मेंस और स्टाइल को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसमें लगभग 50 घंटे का लगातार प्लेटाइम और 150 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम मिलता है। यह 15 मीटर तक की वायरलेस रेंज कवर करता है। Coolpods 11 TWS में Bluetooth V5.4, बिल्ट-इन क्वाड माइक और इंट्यूटिव टच कंट्रोल से कॉलिंग आसानी से होती है और ऑडियो का बेहतर एक्सपीरिएंस मिलता है। इन बड्स को 3 कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। इसका प्राइस 949 रुपये का है। 

Flame 14 सेल्फी स्टिक के साथ स्टेबिलिटी और फ्लेक्सिबिलिटी मिलती है। यह कंटेंट क्रिएटर्स, ट्रैवलर्स और सेल्फी खींचना पसंद करने वालों के लिए अच्छा ऑप्शन है. इसमें 360 डिग्री रोटेट किया जा सकने वाला हेड और बिल्ट-इन एक्सिस गिंबल स्टेबलाइजर के साथ  LED इंडिकेटर दिया गया है। यह प्रत्येक एंगल से स्मूद शॉट्स लेने में मदद करती है। इसमें रिमोट कंट्रोल भी शामिल है और डिवाइस को सुरक्षित तरीके से होल्ड करने के लिए मजबूत फोन क्लैम्प दिया गया है। इसमें गिंबल लॉक की से स्मार्टफोन फिक्स्ड रहता है और पिक्चर ब्लर नहीं होती। इसमें एक्सटेंड की जा सकने वाली ट्यूब से वाइड और पैनोरैमिक शॉट्स लिए जा सकते हैं। इसका प्राइस 2,199 रुपये का है। 

Lyne Originals की Flame 15 सेल्फी स्टिक एक HD कैमरा के साथ इंटीग्रेटेड है, जो फेस ट्रैकिंग को सपोर्ट करता है। इसमें 360 डिग्री रोटेशन भी मिलता है। यह एक ट्राईपॉड में भी बदल जाती है जिससे किसी अतिरिक्त इक्विपमेंट के बिना स्थिर शॉट्स लिए जा सकते हैं। इसमें LED इंडिकेटर और वायरलेस इस्तेमाल के लिए रिमोट कंट्रोल मिलता है। यह ग्लॉसी मेटल फिनिश में है और ट्रैवल किट के लिे एक स्टाइलिश एक्सेसरी बन सकती है। इस सेल्फी स्टिक का प्राइस 4,599 रुपये का है। Flexy 54c TypeC-to-Type C केबल की आउटपुट कैपेसिटी 120 W की है। यह फास्ट चार्जिंग और डेटा ट्रांसमिशन दोनों के लिए कारगर है। इसका प्राइस 199 रुपये का है। Lyne Originals के ये प्रोडक्ट्स मोबाइल एक्सेसरी के प्रमुख आउटलेट्स पर उपलब्ध होंगे। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Audio, LED, TWS, Demand, Market, Lyne Originals, Camera, Design, Launch, Selfie Stick, Coolpods 11 TWS, Smartphone, Music, Gimbal, Travel, Prices

संबंधित ख़बरें

Read More at hindi.gadgets360.com