Sawan 2025: सावन में घर में लगाएं ये पौधा, शिव जी कृुपा मिलने के साथ 7 पीढ़ियों के पापों का होगा अंत!

Importance of Belpatra in Shravan month: श्रावण मास की शुरुआत हो चुकी है. इस पवित्र महीने में शिव भगवान की पूजा-आराधना करने से विशेष कृपा प्राप्त होती है. शास्त्रों के अनुसार सावन के पवित्र महीने में बेलपत्र का पौधा लगाने से विशेष फलों की प्राप्ति होती है.

शास्त्रों में बताया गया ये उपाय धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण होने के साथ-साथ आयुर्वेद और पर्यावरण के नजरिए से भी काफी लाभकारी होता है. 

स्कंद पुराण में दर्ज बेलपत्र अर्पण का महत्व
स्कंद पुराण और शिव पुराण के मुताबिक बेलपत्र भगवान को काफी प्रिय होता है. शास्त्रों में बेलपत्र को लेकर उल्लेख किया गया है कि, “बिल्व पत्रं समर्पयामि” अर्थ बेलपत्र अर्पण करने मात्र से ही शिवजी प्रसन्न हो जाते हैं.

सावन महीने में बेलपत्र का पौधा घर में लगाने से शिवजी की कृपा प्राप्त होती है. इसके साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी होता है. 

बेल के पौधे का जिक्र पुराण में 
शिव पुराण के अनुसार, जो व्यक्ति श्रावण मास के पवित्र महीने में बेलपत्र पौधे का रोपण करता है, उसकी सात पीढ़ियों तक के पाप खत्म हो जाते हैं. इसके अलावा बेल का पौधा त्रिदेवों (ब्रह्मा, विष्णु और महेश)  का नेतृत्व भी करता है.

हिंदू धर्म में पीपल के पेड़ की तरह ही बेल का पेड़ भी पूजनीय योग्य है. 

वहीं आयुर्वेद के मुताबिक बेलपत्र औषधीय गुणों से भरपूर होता है. यह पौधा पाचन क्रिया, मधुमेह, त्वचा रोग और बुखार जैसी कई समस्याओं में काम आता है. सावन महीने में बेलपत्र का पौधा घर में लगाना आध्यात्मिकता के साथ-साथ आयुर्वेद और पर्यावरणीय दृष्टि से महत्वपूर्ण होता है. साथ ही ये पौधा घर में सुख-शांति और समृद्धि लाता है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com