उर्फी जावेद की सूजी हुई आंखें और काले धब्बे से पहचानना हुआ मुश्किल, बोलीं-क्या इस दुनिया में कोई डॉक्टर है, जो मेरा…

Urfi Javed : रियलिटी शो क्वीन उर्फी जावेद (Reality show queen Urfi Javed) ने अब फैंस के साथ अपनी लेटेस्ट सेल्फी शेयर की है। उर्फी जावेद की इस सेल्फी में उनका बिगड़ा हुआ हुलिया नजर आ रहा है। एक्ट्रेस की हालत देखकर फैंस भी हैरान रह जाएंगे। बेहद खूबसूरत दिखने वाली उर्फी जावेद की शक्ल अब पहचानने में भी नहीं आ रही है। उनका हाल देखकर कोई भी चौंक जाएगा। उर्फी जावेद की आंखें सूजी हुई नजर आ रही हैं। उनकी आंखों में नीचे लाल और काले धब्बे दिख रहे हैं और ऐसा लग रहा है जैसे आंखें धंस गई हैं।

पढ़ें :- करण जौहर का शो ‘द ट्रेटर्स’ जीतने के बाद ट्रोलर्स के निशाने पर उर्फी जावेद, बोलीं- ‘नफरत नहीं रोक पाएगी’

सूज गईं उर्फी की आंखें और चेहरा

आपको बता दें, उर्फी जावेद ने कुछ देर पहले अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक फोटो पोस्ट की है। इस फोटो में उर्फी कार में बैठी हुई दिखाई दे रही हैं। उन्होंने हेडफोन लगाए हुए हैं और सिर पर कैप और ट्रैकसूट पहनकर पोज दे रही हैं। हालांकि, इस फोटो में उर्फी जावेद का पूरा चेहरा सुजा हुआ दिखाई दे रहा है। अब उनका ये हाल कैसे हो गया? उर्फी ने फैंस को ये भी बताया है। उर्फी जावेद ने अपनी इस फोटो के कैप्शन में लिखा, ‘क्या इस दुनिया में कहीं ऐसा कोई डॉक्टर है, जो मेरे लिए इसका इलाज कर सके? मेरी एलर्जी?’

जानें कैसे बिगड़ी उर्फी की हालत?

पढ़ें :- ‘वो एक बहुत ही टॉक्सिक औरत है’…. उर्फी की तारीफ करने वाली फलक नाज़ पर भड़कीं खुशी

उर्फी जावेद ने आगे अपनी तकलीफ बताते हुए लिखा कि जिस तरह हर सुबह मेरा चेहरा सूज जाता है (लोग कहते हैं फिलर, बोटॉक्स, सर्जरी), मेरी आंखें सूज गई हैं और लाल हो गई हैं, फिर भी जिम जा रही हूं।’ आपको बता दें, उर्फी की ये हालत पहली बार नहीं हुई है। अक्सर एलर्जी के कारण उर्फी का चेहरा कुछ ऐसा ही हो जाता है। ऐसा लगता है जैसे एक्ट्रेस को परमानेंट इलाज की जरूरत है। उनकी तकलीफ उनकी आंखों से इस बार साफ दिखाई दे रही है। हालांकि, फिर भी वो मेहनत में जुटी हुई हैं। उर्फी इस हालत में भी जिम कर रही हैं। उनका ये डेडिकेशन ही उनके यहां तक पहुंचने का कारण है।

उर्फी ने करण जौहर के शो ‘द ट्रेटर्स’ में किया था रूल

आपको बता दें, हाल ही में उर्फी ने करण जौहर के शो ‘द ट्रेटर्स’ का टाइटल भी जीता है। इस शो में उनकी इनोसेंट और शातिर साइड फैंस को काफी पसंद आई है। इस रियलिटी शो में उर्फी ने अपना दिमाग कुछ ऐसा दौड़ाया कि सभी दंग रह गए। उर्फी इकलौती ऐसी कंटेस्टेंट थीं, जिन्होंने बैक टू बैक 2 ट्रेटर्स को न सिर्फ एक्सपोज किया, बल्कि उनके शो से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया। ऐसा लग रहा था कि उर्फी इस शो को अकेले ही रूल कर रही थीं।

Read More at hindi.pardaphash.com