Sawan 2025 Vastu Tips: सावन में शिव पूजन से ठीक होगा घर का वास्तु, इन नियमों का रखें ध्यान

वास्तु शास्त्र में सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह बढ़ाने के विभिन्न उपाय बताए जाते हैं. क्योंकि जिस घर का वास्तु ठीक रहता है, वहां सुख, समृद्धि और सकारात्मकता बनी रहती है. इसके विपरीत वास्तु दोष होने से घर-परिवार के लोग मानसिक, शारीरिक और आर्थिक परेशानियों से घिरे रहते हैं.

एस्ट्रोलॉजर और वास्तु विशेषज्ञ नितिका शर्मा बताती हैं कि, घर का वास्तु संतुलन सही रहने से लोगों का स्वास्थ्य ठीक रहता है और जीवन में सुख-समृद्धि व शांति बनी रहती है. वास्तु शास्त्र में ऐसे कई नियम और सिद्धांत बनाए गए हैं, जिनका पालन कर घर के वास्तु को ठीक किया जा सकता है.

इसके साथ ही शिव पूजन (Shiv Puja) से भी घर के वास्तु दोष को दूर किया जा सकता है. हिंदू धर्म में शिव ऐसे देव हैं जिन्हें संहारक और पुनर्निमाण का देवता माना गया है. इसलिए ऐसा माना जाता है कि, शिवजी पूजा, अराधना और धार्मिक अनुष्ठानों से भी घर पर मौजूद वास्तु दोष दूर हो जाते हैं. अभी सावन (Sawan 2025) का महीना चल रहा है, जिसमें शिव पूजन का महत्व अन्य दिनों की तुलना में काफी बढ़ जाता है. सावन में शिवलिंग स्थापना, शिव पूजन और वास्तु नियमों के संयोजन से आपका घर आध्यात्मिक और सौहार्दपूर्ण बनेगा.

शिव पूजन से दूर होगा वास्तु दोष

  • सावन महीने में भगवान शिव की विधिवत पूजा करें और महामृत्युंजय मंत्र (mrityunjaya mantra) का जाप करें. इस मंत्र के जाप से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और वास्तु दोष भी दूर हो जाता है.
  • सावन महीने या सावन शिवरात्रि का दिन रुद्राभिषेक करने के लिए उत्तम माना जाता है. रुद्राभिषेक के दौरान शिवलिंग में गंगाजल, दूध, दही, शहद, घी आदि अर्पित किया जाता है. घर पर रुद्राभिषेक कराने से शांति और समृद्धि बढ़ती है, जोकि घर के वास्तु को भी ठीक करता है.
  • वास्तु दोष दूर करने का सबसे खास उपाय घर पर शिवलिंग की स्थापना करना है. सावन महीने में विधि-विधान से घर के उत्तर-पूर्व दिशा में शिवलिंग की स्थापना कराएं. वास्तु के अनुसार, जहां शिवलिंग स्थापित हो जाती है, वहां सकारात्मकता का संचार बढ़ने लगता है.
  • शिव पुराण में भी बताया गया है कि, जिस घर नियमित शिव पूजन या देवी-देवताओं की पूजा की जाती है वहां सकारात्मक ऊर्जा आकर्षित होती है, जोकि वास्तु दोष को दूर करने में सहायक होती है.
  • सावन माह में गंगाजल, बेलपत्र, शमीपत्र रुद्राक्ष, डमरू आदि जैसी शुभ चीजों का प्रयोग शिव पूजन में करने से भी घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है. साथ ही इन चीजों को अर्पित करने से महादेव भी प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com