दिल्ली के फार्महाउस से 30 लाख की लूट का खुलासा, गैंगस्टर बिल्लू गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ की टीम ने दिल्ली के घिटोरनी इलाके में स्थित फार्महाउस में 30 लाख की डकैती का अहम खुलासा किया है. इस वारदात को अंजाम देने के मामले में कुख्यात गैंगस्टर दिनेश वर्मा उर्फ बिल्लू को दिल्ली पुलिस की टीम ने एक मुठभेड़ के बाद अरेस्ट कर लिया. 

दिल्ली पुलिस के मुताबिक पुलिस की गोली उसके घुटने में लगी जबकि आरोपी की चलाई गोली एक पुलिसकर्मी के बुलेट प्रूफ जैकेट में जा लगी. 

दिल्ली पुलिस के मुताबिक 24 जून की रात को घिटोरनी में एक फार्म हाउस में एक व्यापारी परिवार निजी कार्यक्रम में बिजी था. तभी एक गैंग ने अचानक हमला करके परिवार को बंधक बना लिया और 30 लख रुपए नगद लूटकर फरार हो गया. 

दिल्ली पुलिस की मानें तो इस वारदात की साजिश बेहद सुनियोजित थी. गैंग ने अंदरूनी जानकारी का फायदा उठाया साथ ही मुख्य साजिशकर्ता आदेश कुमार जो कभी पीड़ित परिवार का ड्राइवर रह चुका है उसी ने डकैती का पूरा प्लान बनाया. 

गैंगस्टर बिल्लू की गिरफ्तारी ने बदला खेल
दिल्ली पुलिस ने इस पूरे लूट की वारदात को सुलझाने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया. वहीं दिल्ली पुलिस ने वारदात की कड़ियों को जोड़ते हुए 18 जुलाई की रात करीब 1:30 बजे बिल्लू को पकड़ने के लिए बिजवासन नजफगढ़ रोड के पास ट्रैप लगाया. 

जैसे ही बिल्लू बाइक पर वहां पहुंचा पुलिस ने घेराबंदी की. लेकिन उसने बचने के लिए पुलिस पर गोलियां चलाई जिसमें एक गोली दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की जैकेट में लगी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई जो बिल्लू के घुटने में लगी हालांकि पुलिस ने घायल बिल्लू को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया.

बिल्लू ने किए अहम खुलासे
दिल्ली पुलिस के मुताबिक बिल्लू गाजियाबाद का रहने वाला है और वह हत्या और हत्या के प्रयास डकैती आर्म्स एक्ट समेत 7 गंभीर मामलों में वांटेड रहा है. दिल्ली पुलिस के अनुसार बिहार के मुजफ्फरपुर के मिथानपुर थाने में उसे पर हत्या के प्रयास का एक और मामला दर्ज है. बेरोजगार और अपराध की लत में डूबे बिल्लू ने दिल्ली यूपी और बिहार में आतंक मचाया हुआ था.

11 आरोपियों को पकड़ा
दिल्ली पुलिस ने इस पूरी कार्रवाई में गुरुवार (17 जुलाई) 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें तीन वही लोग शामिल हैं. जो पीड़ित के यहां ड्राइवर के तौर पर काम कर चुके हैं . दिल्ली पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया की बिल्लू ने इस वारदात को जेल से बाहर आकर वापसी का पहला धमाका बनाने की ठानी थी. गैंग के सभी सदस्य पूर्व अपराधी हैं जो अलग-अलग राज्यों से सम्बंध रखते हैं.

पुलिस की जांच जारी 
दिल्ली पुलिस ने आरोपियों से एक ऑटोमैटिक पिस्टल, दो खाली व दो जिंदा कारतूस ,एक चोरी की अपाचे बाइक स्कॉर्पियो और हुंडई कार, जिनका उपयोग वारदात में हुआ. कई मोबाइल फोन और 7 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं . दिल्ली पुलिस ने जिन लोगो को अरेस्ट किया है उनकी पहचान दिनेश वर्मा उर्फ बिल्लू ,आदेश कुमार, सतेंद्र सिंह, अनिल, संतोष त्रिपाठी, शम्मी, अमित कुमार, आशीष ,विकास चौधरी, देवेंद्र सिंह उर्फ गांधी, अरविंद त्यागी, के तौर पर हुई है.

Read More at www.abplive.com