कोलकाता : भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Indian cricketer Mohammed Shami) की पत्नी हसीन जहां (Haseen Jahan) का विवादों से पीछा नहीं छूट रहा है। इस बार ताजा मामला पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बीरभूम जिले (Birbhum District) के सूरी इलाके का है, जहां जमीन के झगड़े में मारपीट करने का आरोप हसीन जहां (Haseen Jahan) पर लगा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हसीन जहां (Haseen Jahan) एक महिला को पीटती नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि विवाद सूरी नगरपालिका के वार्ड नंबर 5 (Suri Nagarpalika’s Ward No. 5) के सोनाटोर इलाके की एक जमीन को लेकर हुआ। यह जमीन हसीन की बेटी अर्शी जहां (Arshi Jahan) के नाम पर है, जो उनकी पहली शादी से है।
पढ़ें :- AAP अब इंडिया गठबंधन का हिस्सा नहीं, कांग्रेस की भूमिका पर उठाए सवाल : संजय सिंह
आरोप है कि पड़ोसी गुड्डू बीबी उस जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रही थीं। जब पिछले शुक्रवार को जमीन पर निर्माण कार्य शुरू हुआ, तो विवाद बढ़ गया।
हसीन जहां पर मारपीट का आरोप
An attempt to murder FIR under BNS sections 126(2), 115(2), 117(2), 109, 351(3) and 3(5) has lodged against Hasin Jahan, the estranged wife of Mohammed Shami and Arshi Jahan, her daughter from her first marriage by her neighbour Dalia Khatun in Suri town of Birbhum district in… pic.twitter.com/2dnqXUKMdK
— NCMIndia Council For Men Affairs (@NCMIndiaa) July 16, 2025
पढ़ें :- इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होगी टीएमसी,पहले किया था इनकार
स्थानीय लोगों का क्या कहना है?
स्थानीय लोगों की मानें तो हसीन ने मौके पर जाकर गुड्डू बीबी के साथ मारपीट की, जिससे महिला को सिर में चोट आई और उन्हें सूरी सदर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। घटना का वीडियो स्थानीय लोगों ने मोबाइल से रिकॉर्ड किया था। हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि आधिकारिक रूप से नहीं की गई है।
दोनों पक्षों ने सूरी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई
घटना के बाद दोनों पक्षों ने सूरी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। हसीन जहां (Haseen Jahan) ने भी वार्ड नंबर 5 की तृणमूल कांग्रेस पार्षद के पति काजी फरजुद्दीन के खिलाफ शिकायत दी है। वहीं, स्थानीय लोगों ने भी थाने पहुंचकर हसीन जहां (Haseen Jahan) के खिलाफ एक सामूहिक शिकायत दी है, जिसमें कई लोगों के हस्ताक्षर हैं। उनका आरोप है कि हसीन आए दिन मोहल्ले में विवाद करती हैं और झूठे केस में फंसाने की धमकी देती हैं।
पढ़ें :- TMC सरकार, बंगाल के विकास के आगे दीवार बनकर खड़ी, इनकी सरकार जाएगी तभी असली परिवर्तन आएगा: पीएम मोदी
‘मानसिक रूप से असंतुलित हो चुकी हैं हसीन जहां’
काजी फरजुद्दीन (Qazi Farzuddin) ने इस पूरे मामले पर कहा कि मुझे लगता है हसीन जहां (Haseen Jahan) मानसिक रूप से असंतुलित हो चुकी हैं। वरना कोई ऐसे काम नहीं करता। उन्होंने अपने पति शमी, माता-पिता और बहन तक के खिलाफ केस किया है। अब मोहल्ले में शांति भंग कर रही हैं। लगता है वो सिर्फ सुर्खियों में बने रहने के लिए ऐसा करती हैं। इस विवाद पर जब मीडिया ने हसीन जहां से संपर्क किया, तो उन्होंने किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
Read More at hindi.pardaphash.com