पाकिस्तान का रहीम यार खान एयरबेस के रनवे को अभी तक शुरू करने की स्थिति में नहीं पहुंचा है। इस एयरपोर्ट पर 10 मई को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की तरफ से निशाना बनाया गया था, जिसमें यह क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके बाद से ही इस एयरपोर्ट का परिचालन बंद है और अब बंद की अवधि को आगे बढ़ा दिया गया है।
अब फिर जारी हुआ नोटिस टू एयरमैन
पाकिस्तान नागरिक उड्डयन प्राधिकरण की तरफ से अब एक और नोटिस टू एयरमैन (NOTAM) जारी किया गया है, जिसके अनुसार अब रनवे कम से कम 6 अगस्त को सुबह 4:49 बजे (भारतीय समयानुसार 5:29 बजे) तक बंद रहेगा। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष के दौरान पाकिस्तान ने एक NOTAM जारी कर कहा था कि एयरबेस का रनवे एक हफ्ते तक उड़ान संचालन के लिए उपलब्ध नहीं रहेगा।
एयरबेस के साथ ही इंटरनेशनल एयरपोर्ट
इसके बाद इस रनवे के शुरू होने की कई तारीखें दी गईं लेकिन यह अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। दूसरा NOTAM 4 जून को जारी किया गया, जिससे इसे 4 जुलाई तक बंद कर दिया गया। बता दें कि रहीम यार खान एयरबेस के अलावा यहां शेख जायेद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा भी स्थित है।
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान का नापाक चेहरा फिर बेनकाब, आतंकी संगठन TRF की तारीफ का वीडियो आया सामने
बता दें कि पहलगाम में पर्यटकों पर हमले के बाद भारत ने जिन 11 ठिकानों को निशाना बनाया था, उनमें रहीम यार खान एयरबेस भी शामिल था। पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के कई ठिकानों पर हमला बोला था। इस हमले के बाद पाकिस्तान को भारत से युद्धविराम समझौते के लिए बातचीत करनी पड़ी थी।
यह भी पढ़ें : ‘मुझे कोई नुकसान हुआ तो आर्मी चीफ मुनीर होंगे जिम्मेदार’, इमरान खान ने जेल से किया बड़ा दावा
बताया गया था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना द्वारा एयरबेस पर किए गए हमले से रनवे के बीचों-बीच एक विशाल गड्ढा बन गया था, जो लगभग 19 फीट चौड़ा बताया गया था। इस हमले के बाद रनवे उपयोग से बाहर हो गया था। सेटेलाइट तस्वीरों में भी एयरपोर्ट पर हुए नुकसान दिखाई दिए थे।
Read More at hindi.news24online.com