सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेक अकाउंट बनाकर माहौल खराब करने वाले लोगों से सख्ती से निपटें: सीएम योगी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपराधियों पर कार्रवाई करने के लिए लागातर दिशा निर्देश दे रहे हैं। जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत अपराधियों पर कार्रवाई जारी है। अब मुख्यमंत्री ने एक बार फिर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

पढ़ें :- इस्लाम और कुरान पर बात आती है तो धर्मनिरपेक्ष नेता साध लेते हैं ‘चुप्पी’…केशव मौर्य का विपक्षी दल के नेताओं पर निशाना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत पुलिस अपराधियों के साथ सख्ती से निपटे। पुलिस आम जनता से बेहतर व्यवहार करें। लगातार पेट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की जाए। यदि कोई भी सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करता हुआ पाया जाए तो उसके साथ सख्ती से निपटते हुए कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

पढ़ें :- खाद मांगने पर अपमान..भाजपाई क्या आईना नहीं देखते…लखीमपुर खीरी का वीडियो शेयर कर अखिलेश यादव ने साधा निशाना

इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अराजकता फैलाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेक अकाउंट बनाकर माहौल खराब करने वालों पर पैनी नजर रखी जाए और ऐसे लोगों से सख्ती से निपटें। जातीय वैमनस्यता, अराजकता फैलाने वालों तथा कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले अराजक तत्वों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करें।

Read More at hindi.pardaphash.com