BCCI’s earnings for the financial year 2023-24: बीसीसीआई को दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड माना जाता है, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा, आईपीएल और डब्ल्यूपीएल जैसे आयोजनों से हर साल खूब कमाई करता है। रेवेन्यू के मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ईसीबी जैसे बोर्ड भी उसके आस-पास भी नजर नहीं आते। वहीं, बीसीसीआई के फाइनेंशियल ईयर 2023-24 की कमाई को लेकर सामने आयी रिपोर्ट ने सबके होश उड़ा दिये हैं।
पढ़ें :- Hockey Asia Cup : पाकिस्तान हॉकी टीम को एशिया कप में हिस्सा लेने से नहीं रोकेगा भारत, राजगीर में होगा आयोजन
दरअसल, बीसीसीआई ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में 9741.7 करोड़ रुपये की छप्पर फाड़ कमाई की थी, जिसमें केले आईपीएल ने 59 फीसदी का योगदान दिया है। द हिंदू बिजनेस लाइन की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में 9741.7 करोड़ रुपये की कमाई की थी। जिसमें भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल से अकेले 5761 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके अलावा, इंटरनेशनल टूर्नामेंट के ब्रॉडकास्टिंग अधिकारों सहित गैर-आईपीएल मीडिया अधिकारों की बिक्री से बीसीसीआई ने 361 करोड़ रुपये कमाए।
रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने पिछले फाइनेंसियल ईयर में सिर्फ ब्याज से 987 करोड़ रुपये कमाए। आईसीसी के डिस्ट्रीब्यूशन से उन्हें 1,042 करोड़ रुपये मिले हैं। वहीं, आईपीएल के अलावा डब्ल्यूपीएल, रणजी ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी या सीके नायडू ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट के आयोजन से भी बीसीसीआई को रेवेन्यू में काफी मदद मिलती है। बोर्ड के पास लगभग 30 हजार करोड़ का रिजर्व है।
डब्ल्यूपीएल के 2023-24 सीजन से बोर्ड ने 378 करोड़ रुपये की कमाई की। भारत की पुरुष क्रिकेट टीम के दूसरे देशों के दौरे से बोर्ड ने 361 करोड़ रुपये की कमाई हुई। एडवरटाइजमेंट और बाकी चीजों से बोर्ड ने 2023-24 में 400 करोड़ रुपये कमाए हैं।
पढ़ें :- IND W vs ENG W : इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम का कल से शुरू होगा मुकाबला
Read More at hindi.pardaphash.com