Gainers & Losers: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज सेंसेक्स (Sensex) 501.51 प्वाइंट्स यानी 0.61% की फिसलन के साथ 81,757.73 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 143.05 प्वाइंट्स यानी 0.57% की गिरावट के साथ 24,968.40 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते आज तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)
Cupid । मौजूदा भाव: ₹146.85 (+9.88%)
Saregama India । मौजूदा भाव: ₹509.30 (+4.51%)
Polycab India । मौजूदा भाव: ₹6922.95 (+0.56%)
Indian Hotels । मौजूदा भाव: ₹765.80 (+1.56%)
Clean Science and Technology । मौजूदा भाव: ₹1329.90 (-8.03%)
MPS । मौजूदा भाव: ₹2445.10 (-15.74%)
Atul । मौजूदा भाव: ₹6923.30 (-4.98%)
Newgen Software । मौजूदा भाव: ₹962.85 (-6.20%)
Route Mobile । मौजूदा भाव: ₹960.70 (-4.78%)
Axis Bank । मौजूदा भाव: ₹1098.30 (-5.31%)
Cupid । मौजूदा भाव: ₹146.85 (+9.88%)
मिडिल ईस्ट मार्केट में एंट्री पर क्यूपिड के शेयर आज इंट्रा-डे में 11.07% उछलकर ₹148.45 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। क्यूपिड ने जीआईआई हेल्थकेयर इंवेस्टमेंट में निवेश के जरिए मिडिल ईस्ट मार्केट में एंट्री मारी है।
Saregama India । मौजूदा भाव: ₹509.30 (+4.51%)
एनएवी रिकॉर्ड्स के हरियाणवी म्यूजिक कैटेलॉग के अधिग्रहण करने पर सारेगामा इंडिया के शेयर आज इंट्रा-डे में 6.71% उछलकर ₹520.00 पर पहुंच गया। इसमें 6500 से अधिक ट्रैक और 2.4 करोड़ सब्सक्राइबर्स के साथ यूट्यूब चैनल हैं। इस सौदे के जरिए सारेगामा का रीजनल पोर्टफोलियो और डिजिटल फुटप्रिंट मजबूत हुआ है।
Polycab India । मौजूदा भाव: ₹6922.95 (+0.56%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट में 50% के उछाल पर पॉलीकैब इंडिया के शेयर आज इंट्रा-डे में 2.84% उछलकर ₹7080.00 पर पहुंच गए। इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 26% बढ़कर ₹5,906 करोड़, EBITDA मार्जिन 210 बीपीएस सुधरकर 14.5% पर पहुंच गया।
Indian Hotels । मौजूदा भाव: ₹765.80 (+1.56%)
4-5 साल के लिए ₹5000 करोड़ के लॉन्ग-टर्म कैपिटल एक्सपेंडिचर प्लान के ऐलान पर इंडियन होटल्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 2.03% उछलकर ₹769.35 पर पहुंच गए। इसमें ₹1200 करोड़ तो इसी वित्त वर्ष में खर्च होंगे।
Clean Science and Technology । मौजूदा भाव: ₹1329.90 (-8.03%)
जून तिमाही के धमाकेदार कारोबारी नतीजे के बावजूद प्रमोटर्स की हिस्सेदारी बिक्री के ऐलान पर क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी के शेयर आज इंट्रा-डे में 8.36% टूटकर ₹1325.00 पर आ गए।
MPS । मौजूदा भाव: ₹2445.10 (-15.74%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर एमपीएस का रेवेन्यू सिर्फ 2.9% बढ़कर ₹186.3 करोड़ पर पहुंचा और कोर रिसर्च सॉल्यूशंस बिजनेस नीचे गिरा तो शेयर भी आज इंट्रा-डे में 19.24% फिसलकर ₹2343.55 पर आ गए। हालांकि इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा 40% उछलकर ₹35 करोड़ पर पहुंच गया।
Atul । मौजूदा भाव: ₹6923.30 (-4.98%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर मार्जिन 16.9% से गिरकर 16% पर आया तो अतुल के शेयर भी आज इंट्रा-डे में 5.09% टूटकर ₹6915.00 पर आ गए। हालांकि इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा 14% बढ़कर ₹128 करोड़, रेवेन्यू 12% उछलकर ₹1,478 करोड़ और ऑपरेटिंग प्रॉफिट 6% बढ़कर ₹236 करोड़ पर पहुंच गया।
Newgen Software । मौजूदा भाव: ₹962.85 (-6.20%)
जून तिमाही के कमजोर नतीजे पर न्यूजेन सॉफ्टवेयर के शेयर आज लगातार दूसरे दिन टूटे हैं। आज यह इंट्रा-डे में 6.45% टूटकर ₹960.00 पर आ गया। जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 4.5% बढ़ा लेकिन तिमाही आधार पर 54% गिर गया। रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 2% बढ़ा लेकिन तिमाही आधार पर 25% गिर गया। ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 6% गिर गया।
Route Mobile । मौजूदा भाव: ₹960.70 (-4.78%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर रूट मोबाइल का ऑपरेटिंग प्रॉफिट ₹123 करोड़ से फिसलकर ₹9.40 करोड़ और मार्जिन 11.15% से गिरकर 8.97% पर आया तो शेयर आज इंट्रा-डे में 5.55% टूटकर ₹953.00 पर आ गए।
Axis Bank । मौजूदा भाव: ₹1098.30 (-5.31%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर एक्सिस बैंक का शुद्ध मुनाफा 4% गिरकर ₹5,806 करोड़ पर आया, नेट इंटेरेस्ट इनकम (NII) ₹13,560 करोड़ पर फ्लैट रहा और प्रोविजन्स 93% बढ़कर ₹3,948 करोड़ पर पहुंच गया। इस वजह से एक्सिस बैंक के शेयर आज इंट्रा-डे में 7.41% टूटकर ₹1073.95 पर आ गए।
Read More at hindi.moneycontrol.com