Importance of beard in islam: इस्लाम दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा धर्म, जिसके अनुयायी दुनियाभर में रहते हैं. हम सभी ने अक्सर देखा है कि इस्लाम धर्म में व्यक्ति बिना मूंछ के लंबी दाढ़ी रखते हैं. ये मात्र एक फैशन नहीं, बल्कि आस्था, पहचान और इस्लामिक परंपरा का प्रतीक भी है. आइए जानते हैं इस्लाम धर्म में पुरुष दाढ़ी क्यों रखते हैं?
इस्लामिक धर्म कानून यानी शरीयत के मुताबिक दाढ़ी रखना सुन्नत का काम होता है और हर मुस्लिम व्यक्ति को इसे रखना वाजिब है. हदीस शरीफ में दाढ़ी को लेकर साफ लिखा है कि, मुशरिकों की मुखालफत करो शिर्क (ईश्वर को किसी के साथ जोड़ना) करने वालों की रीति रिवाजों या आदतों का विरोध करो.
इस्लाम में दाढ़ी रखना सुन्नत का काम
इस वाक्य में मुसलमानों को यह निर्देश देते हुए कहा जाता है कि, वे मुशरिकों की धार्मिक प्रथाओं, पहनावे, चाल-ढाल, पूजा-पद्धतियों आदि की नकल न करें, बल्कि इसकी जगह इस्लामी कानून का पालन करों. दाढ़ी बढ़ाओ और मूंछ को छोटी करो.
- इस्लाम धर्म में दाढ़ी एक मुश्त यानी (एक मुठ्ठी) तक बढ़ाने की सलाह दी जाती है.
- इसके साथ ही दाढ़ी को बढ़ाना भी सुन्नत का काम माना जाता है.
- लेकिन दाढ़ी को एकमुश्त से कम करना हराम माना जाता है.
इस्लामी जानकर इसपर क्या कहते है?
इमाम अबू हनीफा, इमाम शाफई, इमाम मालिक और इमाम अहमद बिन हम्बल इस्लाम धर्म के 4 प्रमुख इमामों के मुताबिक इस्लाम धर्म में पुरुषों को दाढ़ी रखने की सलाह दी जाती है.
जबकि कुछ इस्लामी विद्वानों का मानना है कि दाढ़ी को छेड़ना नहीं चाहिए.
इस्लामी पहचान है दाढ़ी
- इस्लाम धर्म में दाढ़ी को पुरुषों की फितरत यानी प्राकृतिक रूप का अहम हिस्सा माना जाता है.
- दाढ़ी पुरुषों को अलग पहचान देती है और ये महिलाओं को उनसे अलग करती है.
इस्लाम धर्म दाढ़ी पहचान के साथ-साथ धार्मिक नियम और इस्लामिक परंपरा भी है, जिसका हर मुसलमान पालन करता है. दाढ़ी रखना सुन्नत का काम है, ये अल्लाह का आदेश भी है. इस्लाम में दाढ़ी नहीं रखना हराम माना जाता है.
FAQ
Q1. इस्लाम धर्म में दाढ़ी क्यों रखी जाती है?
A1. दाढ़ी रखना इस्लाम धर्म में सुन्नत यानी अच्छा माना जाता है.
Q2. क्या क्लीन शेव रह सकते हैं?
A2. इस्लामिक कानून के मुताबिक पुरुषों को कम से कम एक मुठ्ठी दाढ़ी रखनी ही चाहिए. इससे काम रखना हराम माना जाता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com