Market Strategy : निफ्टी 25000 के नीचे फिसला, अनुज सिंघल से जाने बाजार में अब क्या हो कमाई की रणनीति – market strategy nifty slipped below 25000 know from anuj singhal what should be the earning strategy in the market now

Nifty trend : एक्सिस बैंक के खराब नतीजों से बाजार का सेंटिमेंट बिगड़ गया है। आज 23 जून के बाद निफ्टी 25000 के नीचे फिसला है। बैंक निफ्टी 550 प्वाइंट से ज्यादा गिरा है। आज मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बिकवाली का मूड नजर आ रहा है। डिफेंस शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली है। निफ्टी का डिफेंस इंडेक्स करीब दो फीसदी फिसला इंडेक्स। साथ ही कैपिटल गुड्स, NBFCs, FMCG और फार्मा शेयरों में भी दबाव देखने को मिल रहा है। रियल्टी और ऑटो शेयरों में भी नरमी है। इंडिविजुअल शेयरों की बात करें तो 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ एक्सिस बैंक वायदा का टॉप लूजर बना है। विप्रो और पॉलीकैब में डेढ़ से दो परसेंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। इंडियन होटल्स में भी रौनक है।

बाजार: खराब दिन

ऐसे में बाजार की चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि आज निफ्टी ने 25,000 के अहम स्तर को तोड़ ही दिया। एक्सिस बैंक के नतीजे सेंटिमेंट पर भारी पड़े हैं। FIIs की बिकवाली भी परेशान कर रही है। अब पूरा ध्यान RIL, HDFC बैंक और ICICI बैंक पर है। बैंक निफ्टी बेहद अहम सपोर्ट स्तरों के नीचे है।

निफ्टी पर रणनीति

अनुज सिंघल ने कहा की राय है कि निफ्टी को 24,900 का स्तर बचाना होगा। 24,900 के नीचे जाने पर यह इंडेक्स 24,750 तक गिर सकता है। ऊपर की ओर 25,050-25,100 पर रेजिस्टेंस बनेगा।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

अनुज सिंघल की राय है कि बैंक निफ्टी के लिए 56,000 अब सबसे बड़ा सपोर्ट है। 56,000 के नीचे जोखिम बढ़ेगा। लेकिन आज बैंक निफ्टी में overreaction लगता है। अगर HDFC बैंक और ICICI बैंक के नतीजे अच्छे रहे तो रिकवरी संभव है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैंवेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं हैयूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें

Read More at hindi.moneycontrol.com