Manchester Test: भारत और इंग्लैंड (England vs India) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का कारवां अपने चौथे पड़ाव पर पहुंच चुकी है। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए मैनचेस्टर में आमने-सामने होंगी, जिसे अपने नाम करने के लिए शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम पूरी कोशिश करेगी। लॉर्ड्स टेस्ट की हार के बाद मेहमान टीम श्रृंखला में 1-2 से पिछड़ गई है।
ऐसे में अब अगर उसे चौथे मैच में भी शिकस्त झेलनी पड़ती है तो उसके सीरीज जीतने का सपना चकनाचूर हो जाएगा। लेकिन इससे पहले क्रिकेट बोर्ड ने मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test ) के लिए 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें 2016 में टेस्ट डेब्यू करने वाले खिलाड़ी की वापसी हुई है।
Manchester Test के लिए हुआ टीम का ऐलान
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज का रोमांच अपने चरम पर है। तीसरे मुकाबले की शानदार जीत के बाद बेन स्टोक्स एंड कंपनी चौथा टेस्ट मैच अपने नाम करने की तैयारियों में जुट गई है। इस बीच इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने मैनचेस्टर (Manchester Test) में खेले जाने वाले चौथे मैच के लिए अपनी टीम में बड़ा बदलाव किया है।
टीम में एक नया चेहरा जोड़ा गया है, जबकि एक खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाना पड़ा है। 2016 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले 35 वर्षीय खिलाड़ी को इस मैच के लिए इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया है।
8 साल बाद इस खिलाड़ी की टीम में हुई वापसी
लॉर्ड्स में टीम इंडिया के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले के दौरान इंग्लैंड के स्टार गेंदबाज शोएब बशीर इंजर्ड हो गए थे, जिसकी वजह से उन्हें अब पूरी सीरीज से बाहर होना पड़ा। उनके बाहर होने के बाद जो नाम टीम में जोड़ा गया है, वह किसी युवा या फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी का नहीं बल्कि अनुभवी ऑलराउंडर लियाम डॉसन का है।
35 वर्षीय खिलाड़ी को पिछले आठ सालों से इंग्लैंड टीम में जगह नहीं मिला है। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच जुलाई 2017 में खेला था। उससे पहले उन्होंने 2016 में भारत के खिलाफ ही डेब्यू किया था। लियम डॉसन ने इंग्लैंड के लिए कुल तीन टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 7 विकेट चटकाए हैं।
2016 में किया था डेब्यू
लियाम डॉसन ने अपना टेस्ट डेब्यू भारत के खिलाफ ही किया था, और अब करीब 8 साल बाद वे फिर से इसी टीम के खिलाफ ही टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं। 2016 में चेन्नई में खेले गए अपने पहले मुकाबले में उन्होंने एक विकेट भी लिया था और बल्ले से भी योगदान दिया था। उसके बाद इंग्लैंड की टेस्ट टीम में उनका चयन नहीं हो सका।
इंग्लैंड टीम में मोईन अली, जैक लीच और आदिल राशिद जैसे अन्य स्पिनर्स की मौजूदगी के कारण उन्हें चयनकर्ताओं की अनदेखी का सामना करना पड़ा। लेकिन अब शोएब बशीर की चोट ने उनके लिए इंग्लैंड टीम के दरवाजे खोल दिए हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें मेनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है या नहीं। इसी के साथ बताते हुए चले कि चौथा टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर 23 जुलाई से खेला जाएगा।
- इंग्लैंड की 14 सदस्यीय टीम घोषित: इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट (Manchester Test) के लिए अपनी टीम में बदलाव करते हुए 14 खिलाड़ियों की नई स्क्वॉड का ऐलान किया है, जिसमें 2016 में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी को शामिल किया गया है।
- शोएब बशीर सीरीज से बाहर: तीसरे टेस्ट के दौरान चोटिल हुए स्पिनर शोएब बशीर अब पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं, जिन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट में भारत का आखिरी विकेट लेकर जीत दिलाई थी।
- लियाम डॉसन की 8 साल बाद वापसी: 2016 में भारत के खिलाफ डेब्यू करने वाले 35 वर्षीय ऑलराउंडर लियाम डॉसन को टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट जुलाई 2017 में खेला था।
Manchester Test के लिए इंग्लैंड की 14 सदस्यीय टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जो रूट, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्से, जैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, ओली पोप, जेमी ओवरटन, जोश टंग, क्रिस वोक्स।
यह भी पढ़ें: रातों-रात इंग्लैंड से वापस भारत आ गया गौतम गंभीर का फेवरेट खिलाड़ी, चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को झटका
Read More at hindi.cricketaddictor.com