कौन थें Raid एक्टर Velu Prabhakaran? जिन्होने 68 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा ; डायरेक्शन में भी दिखा दबदबा

साउथ  फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर  डायरेक्टर वेलु प्रभाकरण ने 68 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा  कह दिया है। फिल्म डायरेक्ट  करने के साथ वो फिल्मों में  भी काम कर चुके थे। वो अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ में नज़र आए थे। लेकिन अब  एक्टर और डायरेक्टर ने चेन्नई के प्राइवेट हॉस्पिटल में आखिरी सांस लिया है। इनके मरने की  जानकारी परिवार वालों ने दिया। आइए इनके बारे में हम डिटेल्स में जानेंगे।इनहोने  किन किन फिल्मों में योगयदान दिया है।

पढ़ें :- अहान पांडे की फिल्म ‘सैयारा’ पर सेंसर बोर्ड ने चलाई कैंची, ये सीन हटाने के बाद रिलीज होगी फिल्म

फ़ैमिली वालों ने दिया जानकारी

उनके परिवार वालों ने बताया की वो काफी दिनो से बीमार रहते थे। वहीं पिछले कुछ दिनों से वो अस्पताल में आईसीयू में भर्ती थे और उनकी हालत काफी गंभीर थी। आज यानी 18 जुलाई को एक्टर ने उसी अस्पताल में दम तोड़ दिया। ये  न्यूज़ सुनते ही फैन बेहद दुखी हैं।

 

जानिए कौन हैं  वेलु प्रभाकरण

वेलु प्रभाकरण ने कई साउथ की मूवीज को डायरेक्ट किया है। उनकी सबसे पहली फिल्म ‘नालया मणिथन’ थी जो साल 1989 में आई थी। वहीं 1990 में उन्होंने इस मूवी के सीक्वल ‘अधिसाया मणिथन’ को डायरेक्ट किया था। इसके बाद उन्होंने ‘कढाल कढ़ाई’, ‘कदवुल’, ‘नालया’, ‘असुरन’ और ‘सिवान’ जैसी फिल्में डायरेक्ट कीं। निर्देशन के साथ-साथ वो एक्टिंग में भी पहचान बना चुके थे। ‘कड़ावर’, ‘गैंग्स ऑफ मद्रास’, ‘रेड’ और ‘वेपन’ जैसी फिल्मों में एक्टर के तौर पर काम किया।

 कब होग अंतिमसंस्कार ?

पढ़ें :- हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर जानलेवा हमला ,पुलिस ने हमले से किया इनकार

बता दें कि उनका अंतिम संस्कार रविवार यानी 20 जुलाई को चेन्नई के वलसरवक्कम में पोरुर श्मशान घाट पर किया जाएगा

Read More at hindi.pardaphash.com