Bengaluru Schools Bomb Threat: दिल्ली के बाद बेंगलुरु के 40 स्कूलों को भी आज बम से उड़ाने की धमकी मिली है। आज सुबह स्कूल प्रशासन को धमकी भरे ईमेल मिले तो सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने बम और डॉग स्कवायड के साथ स्कूलों का कोना-कोना खंगाला, लेकिन जांच में अभी तक कोई विस्फोटक या संदिग्ध चीज नहीं मिली। पुलिस ने धमकी भरे ईमेल भेजने वाले का पता लगाना शुरू कर दिया है। राजराजेश्वरी नगर और केंगेरी समेत कई इलाकों के स्कूलों को आज ईमेल भेजकर धमकाया गया।
क्या लिखा था ईमेल में?
बता दें कि स्कूल के अंदर बम सब्जेक्ट के साथ roadkill [email protected] नामक ईमेल आईडी से ईमेल भेजा गया है। ईमेल में दावा किया गया है कि स्कूल के क्लासरूम में ट्राइनाइट्रोटोल्यूइन (TNT) से बने विस्फोटक लगे हैं। प्लास्टिक के थैलों में विस्फोटक छिपाए गए हैं, जो किसी भी वक्त फट जाएंगे। धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद बेंगलुरु पुलिस अलर्ट हो गई। स्कूलों के बाहर पुलिस की टीमें तैनात करके सर्च ऑपरेशन चलाया गया। स्कूल के सभी कमरे, प्ले ग्राउंड और ऑफिस को खाली कराकर जांच की गई।
दिल्ली के 20 स्कूलों को मिली धमकी
आज 18 जुलाई को दिल्ली के भी 20 से ज्यादा स्कूलों को धमकी मिली है। आज जिन स्कूलों को धमकी भरे ईमेल आए, उनमें सेंट थॉमस स्कूल (द्वारका), गुरु नानक पब्लिक स्कूल (रोहिणी), GD गोयनका (द्वारका), द्वारका इंटरनेशनल स्कूल, रिचमंड स्कूल (पश्चिम विहार), और अभिनव पब्लिक स्कूल (रोहिणी सेक्टर 3) शामिल हैं। इससे पहले 14 से 16 जुलाई 2025 के बीच 3 दिन लगातार कुल 9 स्कूल और एक कॉलेज (सेंट स्टीफन्स कॉलेज) को धमकी भरा ईमेल मिला।
14 जुलाई को 3 स्कूलों नेवी चिल्ड्रन स्कूल (चाणक्यपुरी), CRPF स्कूल (रोहिणी), और CRPF स्कूल (द्वारका सेक्टर 16) को धमकी मिली। 15 जुलाई को सेंट थॉमस स्कूल (द्वारका) और सेंट स्टीफन्स कॉलेज को धमकी मिली। 16 जुलाई को 5 स्कूलों सेंट थॉमस स्कूल (द्वारका, दूसरी बार), वसंत वैली (वसंत कुंज), मदर्स इंटरनेशनल (हौज खास), रिचमंड ग्लोबल (पश्चिम विहार) और सरदार पटेल विद्यालय (लोदी एस्टेट) को बम से उड़ाने की धमकी मिली।
Read More at hindi.news24online.com