अनुपम खेर की फिल्म तन्वी द ग्रेट आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म का 17 जुलाई की रात को प्रीमियर रखा गया था. जिसमें कई सेलेब्स शामिल हुए थे. अनुपम खेर की पत्नी किरण खेर और बेटे सिकंदर भी इसमें शामिल हुए थे. रेड कार्पेट पर अनुपम खेर के साथ किरण को देखकर हर कोई चौंक रहा है. उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस वीडियो में वो काफी बीमार नजर आ रही हैं. उन्हें देखकर लग रहा है कि चलने में भी दिक्कत हो रही है.
किरण खेर हमेशा अपने चुलबुले अंदाज के लिए जानी जाती हैं. उनकी मस्ती और एनर्जी हमेशा फैंस को पंसद आती है. मगर पहली बार किरण खेर को इस तरह से देखकर फैंस को चिंता हो गई है. पूरे समय अनुपम खेर और उनके बेटे सिकंदर किरण खेर को संभालते हुए नजर आए.
फैंस हुए परेशान
वीडियो में किरण खेर रेड कलर का सूट पहने नजर आ रही हैं. अनुपम खेर उनका हाथ पकड़कर लेकर आते हैं और दोनों साथ में पोज देते हैं. इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- इन्हें क्या हो गया है? दूसरे ने लिखा- लगता है वो अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हुई हैं. एक ने लिखा- इनका चेहरा क्यों सूज रहा है. पहले तो बिल्कुल भी ऐसे नहीं रहा था. ज्यादातर फैंस उन्हें इस तरह से देखकर उनकी तबीयत की चिंता कर रहे हैं.
बता दें किरण खेर को 2020 में ब्लड कैंसर हो गया था. उन्हें मल्टीपल मायलोमा हुआ है. उनका इलाज चल रहा है. किरण खेर कई बार अपनी बीमारी के बारे में बात कर चुकी हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है.
किरण खेर ने अपने फिल्मी करियर में कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उन्होंने 2008 में राजनीति ज्वाइन कर ली थी.
ये भी पढ़ें: Saiyaara First Review Out: डेब्यू फिल्म में छा गए अहान पांडे-अनीत पड्ड, आ गया ‘सैयारा’ का पहला रिव्यू
Read More at www.abplive.com