Happy Birthday Smriti Mandhana: 18 जुलाई को जब स्मृति मंधाना अपना 28वां जन्मदिन मना रही हैं, तो फैंस उन्हें सिर्फ बधाइयां ही नहीं दे रहे बल्कि गूगल पर उनसे संबंधित ढेरों सवालों के जवाब भी खोज रहे हैं जैसे, ‘स्मृति मंधाना की नेटवर्थ कितनी है?’ ‘कहां से होती है कमाई?’ और ‘उन्हें एक मैच खेलने की फीस कितनी मिलती है?’ अगर आपके भी मन में यही सवाल हैं, तो जवाब हम देते हैं आपको
स्मृति मंधाना की कुल नेटवर्थ कितनी है?
रिपोर्ट्स के मुताबिक स्मृति मंधाना की कुल संपत्ति (Net Worth) करीब 32 से 33 करोड़ रुपये है. उनकी सालाना कमाई 5 से 6 करोड़ रुपये के बीच मानी जाती है. यानी मंधाना अब सिर्फ मैदान पर ही नहीं, कमाई के मामले में भी छाई हुई हैं.
कमाई के बड़े सोर्स क्या हैं?
BCCI और WPL कॉन्ट्रैक्ट
मैच फीस (टेस्ट, वनडे, टी20)
ब्रांड एंडोर्समेंट्स
स्पॉन्सरशिप डील्स
BCCI से मंधाना को सालाना रिटेनरशिप और मैच फीस मिलती है, जबकि WPL यानी विमेंस प्रीमियर लीग में तो उनका जलवा सबसे भारी है.
RCB से मिला करोड़ों का करार
स्मृति मंधाना विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की कप्तान हैं. आरसीबी ने उनके साथ 3.40 करोड़ रुपये का बड़ा करार किया है. यही नहीं, 2024 WPL में स्मृति की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैगलुरु चैंपियन भी बनी थी.
टीम इंडिया में कितने मैच खेले हैं?
अब तक स्मृति मंधाना ने भारत के लिए अबतक कुल 263 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं, जिसमें
7 टेस्ट
103 वनडे
153 टी20 इंटरनेशनल
इतना अनुभव और परफॉर्मेंस उन्हें भारत की सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में शामिल करता है.
कौन-कौन से ब्रांड्स करती हैं एंडोर्स?
स्मृति मंधाना का चेहरा अब सिर्फ क्रिकेट के मैदान में नहीं बल्कि बड़े-बड़े ब्रांड्स के एड में भी दिखता है. वो कई बड़े ब्रांड्स में एंडोर्स करती हैं.
Nike
Puma
Bournvita
Dabur Healthcare
Assorted Food & Beverage Brands
इन ब्रांड्स से भी उन्हें मोटी कमाई होती है और यही उनकी नेटवर्थ को और भी ऊंचाई पर ले जाते हैं.
क्या भविष्य में बनेंगी टीम इंडिया की कप्तान?
फिलहाल स्मृति टीम इंडिया की डिप्टी कैप्टन यानी उपकप्तान हैं, लेकिन WPL में उनकी कप्तानी को देखते हुए यह तय माना जा रहा है कि आने वाले वक्त में वो भारतीय महिला टीम की नियमित कप्तान भी बन सकती हैं.
Read More at www.abplive.com