जब सत्ता मनुवादी सोच की गोद में बैठती है तो दलितों की जान की कोई कीमत नहीं बचती: राहुल गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हिसार में हुई गणेश वाल्मीकि की हत्या पर भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा, मोदी सरकार ने ना सिर्फ़ इन अत्याचारों पर चुप्पी साध ली है, बल्कि संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करके, पुलिस और प्रशासन को ऐसे अपराधों का हथियार और अपराधियों की ढाल बना दिया है।

पढ़ें :- VIDEO : राहुल गांधी, बोले- बिहार में चुनाव आयोग ‘SIR’ के नाम पर रंगे हाथ वोट चोरी करता पकड़ा गया, पर्दाफाश करने वाले पर होगी FIR?

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर इसको लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा, जब सत्ता मनुवादी सोच की गोद में बैठती है, तो दलितों की जान की कोई कीमत नहीं बचती! हरियाणा के हिसार में दलित युवक गणेश वाल्मीकि की हत्या और उसके परिवार के साथ हुई बर्बरता सिर्फ एक अपराध नहीं है-यह BJP-RSS की मनुवादी सिस्टम का वो घिनौना चेहरा है जो आज भारत में बहुजनों के जीवन को सस्ता समझता है, जो उन्हें समानता और सम्मान का हकदार नहीं मानता।

परिजनों का आरोप है कि गणेश की हत्या पुलिस ने की, और 9 दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। जब परिवार न्याय मांगने गया, तो उल्टा उन्हीं को प्रताड़ित किया गया। यह कोई इकलौती घटना नहीं है-पिछले 11 सालों में दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के मामले बेलगाम बढ़ गए हैं। ऐसा क्यों? क्योंकि सत्ता में बैठी भाजपा ने भेदभाव का नकाब पहनी हिंसा को खुली छूट दे दी है।

राहुल गांधी ने आगे लिखा, मोदी सरकार ने ना सिर्फ़ इन अत्याचारों पर चुप्पी साध ली है, बल्कि संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करके, पुलिस और प्रशासन को ऐसे अपराधों का हथियार और अपराधियों की ढाल बना दिया है। मोदी के दौर में दलित होना, गरीब होना, वंचित होना – जैसे अपराध बन गया है। गणेश वाल्मीकि की मौत सिर्फ एक इंसान की नहीं – संविधान की हत्या है, बाबा साहब के सपनों की हत्या है।

साथ ही लिखा, मैं पीड़ित परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ा हूं। यह सिर्फ एक परिवार के इंसाफ की लड़ाई नहीं, यह सामाजिक न्याय और भारत की आत्मा की लड़ाई है। दोषियों पर तत्काल सख्त कार्रवाई हो-यही न्यूनतम न्याय है।

पढ़ें :- असम के मुख्यमंत्री सबसे विश्वासघात कर रहे हैं, कांग्रेस की सरकार आएगी तो युवाओं को नौकरी देंगे: खरगे

Read More at hindi.pardaphash.com