पटना। पटना में गुरुवार को हुई दिल दहला देने वाली वारदात ने बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बेखौफ बदमाशों ने अस्पताल में घुसकर चंदन मिश्रा को गोलियों से छलनी कर दिया। इस घटना की खौफनाम सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। अब एनडीए सरकार में शामिल चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, हर दिन हत्याएं हो रही है, पुलिस-प्रशासन की कार्यशैली समझ से परे है।
पढ़ें :- ‘सुशासन बाबू’ के राज्य में बेखौफ अपराधियों का कहर, देखिए CCTV फुटेज…अस्पताल में घुसकर कैसे की वारदात
चंदन मिश्रा की हत्या पर सवाल उठाते हुए चिराग पासवान ने कहा, बिहार में कानून व्यवस्था आज एक गंभीर चिंता का विषय बन गई है। प्रतिदिन हत्याएं हो रही है, अपराधियों का मनोबल आसमान पर है। पुलिस-प्रशासन की कार्यशैली समझ से परे है। आज पटना के रिहायशी इलाके में स्थित पारस अस्पताल के अंदर घुसकर अपराधियों द्वारा सरेआम गोलीबारी की घटना इस बात का प्रमाण है कि अपराधी अब कानून और प्रशासन को सीधी चुनौती दे रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बढ़ते अपराधिक मामले चिंताजनक है। उम्मीद है कि प्रशासन जल्द ही कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ठोस और कड़े कदम उठाएगी।
बिहार में कानून व्यवस्था आज एक गंभीर चिंता का विषय बन गई है। प्रतिदिन हत्याएं हो रही है , अपराधियों का मनोबल आसमान पर है। पुलिस – प्रशासन की कार्यशैली समझ से परे है।
आज पटना के रिहायशी इलाके में स्थित पारस अस्पताल के अंदर घुसकर अपराधियों द्वारा सरेआम गोलीबारी की घटना इस बात का…
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) July 17, 2025
पढ़ें :- यहां सुरक्षित सिर्फ अपराधी हैं, जिन्हें सरकार का संरक्षण है प्राप्त…कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सुप्रिया श्रीनेत ने नीतीश सरकार को घेरा
बता दें कि, पटना के प्रतिष्ठित पारस अस्पताल में भर्ती कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की गुरुवार सुबह पटना में गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पटना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। वहीं, इस घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आ गयी है, जो बेहद ही खौफनाक है।
Read More at hindi.pardaphash.com