
ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को विशेष स्थान प्राप्त है. शुक्र ग्रह की शुभता से ही जीवन में प्रेम, सौंदर्य, रोमांस और धन आदि का सुख मिलता है. इसलिए शुक्र के गोचर या नक्षत्र परिवर्तन को खास माना जाता है.

रविवार 20 जुलाई 2025 को शुक्र ग्रह की चाल बदलने वाली है. इस दिन दोपहर 1 बजकर 2 मिनट पर शुक्र मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. यह मंगल का नक्षत्र है और नक्षत्र मंगल में इसका पांचवा स्थान है.

सेनापति मंगल के नक्षत्र में गोचर कर शुक्र का प्रभाव लगभग सभी राशियों पर पड़ेगा. लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं, जिन्हें इस गोचर का खूब लाभ मिल सकता है. आइए जानते हैं इन भाग्यशाली राशियों के बारे में.

मिथुन राशि (Leo)- शुक्र के नक्षत्र परिवर्तन का लाभ मिथुन राशि वाले जातकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगा. भूमि-भवन का सुख मिलने के योग बन रहे हैं और आर्थिक स्थिति में भी मजबूती आएगी. अगर कोई बड़ी धनराशि फंसी हुई थी तो वह भी इस समय मिल सकती है. पारिवारिक जीवन भी बढ़िया रहेगा.

कर्क राशि (Cancer)- मृगशिरा नक्षत्र में गोचर करने के बाद शुक्र ग्रह आपके करियर और आर्थिक स्थिति के लिए लाभकारी साबित होंगे. वित्तीय स्थिति में सुधार आने लगेगा और आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी. प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए भी अच्छे समय का आगमन होने वाला है, जिससे रिश्तों में मजबूती आएगी.

तुला राशि (Libra)- 20 जुलाई के बाद से तुला राशि वालों की किस्मत भी बदलने वाली है, क्योंकि मंगल के नक्षत्र में आकर शुक्र आपकी परेशानियों को कम करेंगे. कारोबारियों के लिए विशेष रूप से यह समय अच्छा रहेगा. घर-परिवार में कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है.
Published at : 18 Jul 2025 06:35 AM (IST)
ग्रह गोचर फोटो गैलरी
ग्रह गोचर वेब स्टोरीज
Read More at www.abplive.com