Bharat Electronics: राजीव प्रकाश ने पार्ट-टाइम ऑफिशियल डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दिया – bharat electronics rajeev prakash resigns as part time official director

Bharat Electronics Limited (BEL) ने घोषणा की कि  राजीव प्रकाश (DIN: 08590061) 16 जुलाई, 2025 से BEL के बोर्ड में पार्ट-टाइम ऑफिशियल डायरेक्टर (गवर्नमेंट नॉमिनी डायरेक्टर) नहीं रहे, क्योंकि सुश्री मीरा मोहंती को पार्ट-टाइम ऑफिशियल डायरेक्टर नियुक्त किया गया है।

यह फैसला सुश्री मीरा मोहंती (DIN: 03379561) को 16 जुलाई, 2025 से BEL के बोर्ड में पार्ट-टाइम ऑफिशियल डायरेक्टर (गवर्नमेंट नॉमिनी डायरेक्टर) के रूप में नियुक्त करने के बाद लिया गया।

यह जानकारी SEBI (लिस्टिंग ऑब्लिगेशंस एंड डिस्क्लोजर रिक्वायरमेंट्स) रेगुलेशंस, 2015 के रेगुलेशन 30 और SEBI मास्टर सर्कुलर नंबर SEBI/HO/CFD/ PoD2/CIR/P/0155 दिनांक 11 नवंबर, 2024 के अनुसार दी गई है।

Read More at hindi.moneycontrol.com