एस्ट्रोनोमर कंपनी की CEO एंडी बायरन की पत्नी, एकेडमिशियन… कौन हैं Megan Kerrigan Byron, जानें इनके बारे में सबकुछ

बोस्टन में कोल्डप्ले के एक कॉन्सर्ट में एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन और कंपनी की एचआर प्रमुख क्रिस्टिन कैबोट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. इस क्लिप में दोनों को शो के दौरान बड़े पर्दे पर एक साथ दिखाया गया है, जिसके बाद उनके कथित अफेयर की अटकलें तेज हो गई हैं. बड़े स्क्रीन पर जब दोनों ने अपना क्लिप देखा तो वे असहज हो गए और जिससे दर्शक हंस पड़े.

कौन हैं एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन की पत्नी?

बायरन की शादी मेगन केरिगन बायरन से हुई है और वे दोनों न्यूयॉर्क में रहते हैं. मेगन बैनक्रॉफ्ट स्कूल में टीचर हैं और लोअर स्कूल, होप ग्राहम प्रोग्राम एडमिशन की एसोसिएट डायरेक्टर हैं. एंडी बायरन और केरिगन बायरन के दो बच्चे हैं. मेगन ने खुद को और अपने बच्चों को सुर्खियों से दूर रखा है, लेकिन उनके सीईओ पति के क्लिप सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट की बाढ़ आ गई है.

सोशल मीडिया पर एंडी बायरन को ट्रोल कर रहे लोग

कोल्डप्ले कॉन्सर्ट से बायरन के वायरल क्लिप के बाद लोग कयास लगाने लगे हैं कि उनके घर में परेशानियां चल रही है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्श पर एक यूजर ने लिखा, एंडी बायरन पर कौन भरोसा करेगा जब उसकी अपनी पत्नी ही उस पर भरोसा नहीं कर सकती?” दूसरे यूजर ने लिखा, “एंडी बायरन की बेचारी पत्नी आज सुबह उठेगी और उसकी पूरी दुनिया ही बिखर जाएगी.

एक अन्य यूजर ने लिखा, एंडी बायरन की पत्नी बेहद खूबसूरत हैं. उनके साथ ऐसा करने वाला कितना बड़ा मूर्ख है.” एक्स पर यूजर ने लिखा, “पत्नी के लिए दुख है, लेकिन खुशी है कि उनकी पोल खुल रही है और उन्हें शर्मिंदा होना पड़ रहा है.”

एंडी बायरन के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, वह पिछले दो साल से सिनसिनाटी स्थित टेक फर्म एस्ट्रोनॉमर के सीईओ हैं. इससे पहले लेसवर्क, साइबरीसन, फ्यूज, बीएमसी सॉफ्टवेयर, ब्लेडलॉजिक और वेरीसेंटर जैसी कंपनियों में सीनियर पदों पर रह चुके हैं. उन्होंने प्रोविडेंस कॉलेज से पढ़ाई की है.

ये भी पढ़ें : अगर अमेरिका ने रूस के सस्ते तेल पर लगाया प्रतिबंध तो क्या करेगा भारत? सरकार बोली- ‘हम निपटने के लिए तैयार’

Read More at www.abplive.com