दिल्ली स्कूलों को धमकी, केजरीवाल पर बीजेपी का हमला, राजनीति गरमाई

दिल्ली में स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिलने की हालिया घटनाओं ने एक बार फिर राजधानी के नागरिकों को चिंता में डाल दिया है. जहां एक ओर सुरक्षा एजेंसियां इन घटनाओं की तह तक पहुंचने में जुटी हैं, वहीं दूसरी ओर इस संवेदनशील मुद्दे पर सियासी बयानबाज़ी भी शुरू हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की इस मुद्दे पर की गई बयानबाजी से भड़की बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के नेताओं पर माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया है.

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मंत्री आतिशी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह खेदजनक है कि ये नेता बिना कारण राजधानी में तनाव का माहौल बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी स्कूल को धमकी मिलना निश्चय ही चिंता का विषय है, लेकिन इसे लेकर अनावश्यक राजनीतिक बयानबाजी दुर्भाग्यपूर्ण है.

पूर्व की घटनाओं से सबक लेने की ज़रूरत

सचदेवा ने याद दिलाया कि पहले भी दिल्ली में ऐसी धमकी की घटनाएं हुई हैं, जिनकी जांच में यह सामने आया कि एक स्कूली छात्र ने ही बड़ी संख्या में स्कूलों को धमकी भरे ईमेल भेजे थे. यह तथ्य चौंकाने वाला तो था, लेकिन इससे यह भी साबित होता है कि हर धमकी के पीछे गंभीर साजिश नहीं होती.

दिल्ली पुलिस कर रही मुस्तैदी से काम

उन्होंने कहा कि हर बार जब कोई धमकी की घटना होती है, दिल्ली पुलिस पूरी सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ काम करती है और जल्दी ही आरोपियों की पहचान कर लेती है. उन्होंने पुलिस की तत्परता की सराहना करते हुए भरोसा जताया कि इस बार भी मामले की सच्चाई जल्द सामने आ जाएगी.

विश्वव्यापी समस्या, राजनीतिक इस्तेमाल अनुचित

सचदेवा ने यह भी कहा कि दुनियाभर में स्कूल, अस्पताल, एयरलाइंस, धार्मिक स्थलों और अदालतों को धमकी दिए जाने के मामले सामने आते हैं. इनमें से 99.9% फर्जी होते हैं, फिर भी सुरक्षा एजेंसियां हर मामले को गंभीरता से लेती हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि जहां अन्य देशों में ऐसे मामलों पर राजनीति नहीं होती, वहीं भारत में अरविंद केजरीवाल जैसे नेता इन्हें सस्ती लोकप्रियता का जरिया बना लेते हैं.

राजनीति नहीं, सहयोग की जरूरत

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर राजनीति करना न केवल अनुचित है बल्कि इससे सुरक्षा एजेंसियों का मनोबल भी गिरता है. उन्होंने उम्मीद जताई कि दिल्ली पुलिस इस बार भी पूरी गंभीरता से मामले की जांच करेगी और एक-दो दिन में सच्चाई सामने आ जाएगी.

Read More at www.abplive.com