पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इस समय रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं। अब उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि अगर उनको जेल में कोई नुकसान होता है तो इसके लिए आर्मी चीफ आसिम मुनीर जिम्मेदार होंगे। दरअसल, इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) 5 अगस्त से पूरे पाकिस्तान में बड़े प्रदर्शन की तैयारी कर रही है, जिसके जरिये इमरान खान की रिहाई के लिए शहबाज शरीफ सरकार और सेना पर दबाव बनाया जाएगा।
जेल में हो रहा अमानवीय बर्ताव
इमरान ने एक बयान में कहा कि उनके और उनकी पत्नी बुशरा बीबी के साथ जेल में बेहद ही अमानवीय बर्ताव हो रहा है। इमरान ने बताया कि दोनों को मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल रही हैं और जेल में उनके साथ आतंकियों से भी बुरा व्यवहार किया जा रहा है।
Breaking News: Pakistan’s incarcerated leader Ex PM İmran Khan says ” he and his spouse being subjected to torturing treatment by Asim Munir ” the Army Chief and the Field Marshall. pic.twitter.com/wc927xd2MT
— Fakhar Ur Rehman (@Fakharrehman01) July 15, 2025
—विज्ञापन—
इमरान खान ने क्या-क्या आरोप लगाए?
इमरान खान की सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया कि हाल के दिनों में मेरे साथ जेल में जिस तरह का व्यवहार किया जा रहा है, वह पहले से बढ़ गया है। मेरी बीवी बुशरा बीबी के साथ भी ऐसा ही सुलूक किया जा रहा है। यहां तक कि उनके सेल में लगा टेलीविजन भी स्विच ऑफ कर दिया गया है। हम दोनों के मानवीय और कानूनी अधिकार, जो सभी कैदियों को दिए जाते हैं, उन्हें छीन लिया गया है।
ये भी पढ़ें:- सितंबर में इस्लामाबाद जा सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप, पाक मीडिया का दावा
पाकिस्तान के लोगों को दिया ये संदेश
पूर्व प्रधानमंत्री खान ने दावा किया कि उन्हें पता है कि एक कर्नल और जेल अधीक्षक आसिम मुनीर के आदेश पर ही काम कर रहे हैं। मैं अपनी पार्टी को स्पष्ट निर्देश देता हूं कि अगर जेल में मेरे साथ कुछ होता है तो आसिम मुनीर सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि मैं अपनी पूरी जिंदगी जेल में बिताने को तैयार हूं, लेकिन तानाशाह के खिलाफ झुकने का सवाल नहीं उठता। पाकिस्तान के लोगों को मेरा संदेश है कि किसी भी स्थिति में दमनकारी सिस्टम के आगे नहीं झुके। ऐसे में अब समय आ गया है कि इस हुकूमत के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन शुरू किया जाए।
उन्होंने कहा कि यहां तक कि सजा पाए हत्यारों और आतंकियों तक को भी मुझसे बेहतर स्थिति में रखा जाता है। जेल में बंद एक सेना के शख्स को तो वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है और मुझे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है, लेकिन मैं किसी भी हाल में नहीं झुकूंगा। बता दें कि इमरा खान अगस्त 2023 से जेल में बंद हैं। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार सहित एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
عمران کا پیغام میں پھر سے دہرا رہی ہوں، عمران خان نے کہا 5 اگست کو مجھے گرفتار کیا گیا تھا او اسی دن تحریک نقطہ عروج پر ہونی چاہیئے
علیمہ خان کی اہم گفتگو 🔥 pic.twitter.com/t4ZHB5quBk
— Faisal Khan (@KaliwalYam) July 17, 2025
ये भी पढ़ें:- निमिषा प्रिया को फांसी से बचाने के लिए वकील नियुक्त, विदेश मंत्रालय का आया बयान
Read More at hindi.news24online.com